Dungarpur News: डूंगरपुर जिला बार एसोसियेशन के चुनाव आज है. सुबह 9 बजे से डूंगरपुर बार एसोसियेशन के सभागार में मतदान शुरू हुआ. मतदान दोपहर 2 बजे तक चलेगा. वही उसके बाद मतगणना होगी. चुनाव के तहत अध्यक्ष पद पर तीन और महासचिव पद पर दो उम्मीदवार मैदान में है. वहीं कुल 223 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिला बार एसोसियेशन के चुनाव के तहत अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए आज सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हुआ. मतदान शुरू होने के साथ ही अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुँचने लगे है. वही चुनावी मैदान में मौजूद उम्मीदवार अपने पक्ष में मतदान के लिए अधिवक्ताओं से अपील करते नजर आ रहे है. निर्वाचन अधिकारी प्रकाश पटेल, नगीन पटेल और प्रकाशचंद्र परमार ने बताया की दोपहर 2 बजे तक मतदान चलेगा वही उसके बाद मतगणना की जायेगी.


कुल 223 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे. बार एसोसियेशन के अध्यक्ष पद पर विवेक दीक्षित, सिद्धार्थ मेहता व लक्ष्मण कोटेड के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है वही महासचिव पद पर विकास जांगिड और सूर्य सिंह शक्तावत के बीच सीधा मुकाबला है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan NEW CM Live: मुख्यमंत्री के नाम को लेकर आज होगा सस्पेंस खत्म! पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे


Sukhdev Singh Gogamedi Case Live: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में हनुमानगढ़ बंद, निजी स्कूल भी रहेंगे बंद