Dungarpur News: डूंगरपुर जिला बार एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष विवेक दीक्षित के नेतृत्व में वकील कलेक्ट्रेट पहुंचे.इस दौरान वकीलों ने उदयपुर में भी हाईकोर्ट की वर्च्युली बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.इस मौके पर वकीलों ने बताया की डूंगरपुर,बांसवाडा,प्रतापगढ़,चित्तोड़गढ़ और राजसमन्द के वकील कई सालों से उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग कर रहे हैं.लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इधर केंद्र सरकार की ओर से बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्च्युली बेंच स्थापित की जा रही है.डूंगरपुर के वकीलों ने बीकानेर की तरह ही उदयपुर में भी हाईकोर्ट की वर्च्युली बेंच स्थापित करने की मांग की है.


उन्होंने बताया की उदयपुर व बांसवाडा संभाग क्षेत्र के हजारों केस राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर बेंच में पेंडिंग पड़े है.जिससे लोग न्याय से वंचित हो रहे हैं, और गरीब तबके का मजदूर तो न्याय प्राप्ति के लिए जोधपुर तक जा भी नहीं सकता है.


ऐसे में वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से इनकी शुरुआत होने पर पीड़ित व गरीब पक्षकारों को न्याय मिल सकेगा. इधर जिला बार एसोसियेशन ने जिला कलेक्टर को केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर उदयपुर में भी हाईकोर्ट की वर्च्युली बेंच स्थापित करने की मांग की है.


ये भी पढ़ें- जयपुर में होगी G 20 की बड़ी बैठक, अमेरिका, ब्रिटेन,चीन,कनाडा के प्रतिनिधि होंगे शामिल