Dungarpur: सागवाड़ा में 3 लाख की नगदी और 7 लाख रु.के आभूषण चुराकर हुए नदारद, सोकर उठीं सास-बहु तो उड़ गए होश
डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र के सिलोही गांव की गणेशपुर बस्ती में बीती रात चोरो ने विधवा सास-बहु के घर के निशाना बनाया है. चोरों ने घर की अलमारी में रखे 3 लाख कैश व करीब 7 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के चितरी थाने के थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिलोही गांव की गणेशपुर बस्ती निवासी आशा पाटीदार पत्नी स्व. अशोक पाटीदार और आशा की सास गंगा देवी और आशा का छोटा बेटा बीती रात को घर में सोये हुए थे. दोनों ही सास व बहु विधवा है. बीती रात को चोरों ने बाथरूम के पीछे सीढ़ियों का सहारा लेते हुए घर में प्रवेश किया.
घर में रखे क़रीब 3 लाख रुपए केश और करीब सात लाख के सोने व चांदी के ज़ेवरात चुरा कर फरार हो गए. इधर सुबह उठने पर सास व बहु को चोरी की वारदात का पता चला.
इधर चोरी की घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. चोरी की वारदात के समय विधवा सास व बहु घर में ही सो रहे थे.लेकिन सुबह उठने पर उन्हें वारदात का पता चला. इधर चितरी थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, सूचना पर चितरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. बड़ी चोरी होने से सागवाडा डिप्टी भी मौक़े पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि आशा के पति अशोक की कुछ साल पहले मौत हो गई थी,
ऐसे में आशा और उसकी साँस गंगा दोनों ही मिलकर घर चला रही थी. दोनों ही दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण कर रही थी. इधर पीड़ित की रिपोर्ट पर चितरी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर क़रीब छह से सात माह पूर्व भी गांव में बड़ी चोरियां हुई थी जिसका ख़ुलासा भी चितरी थाना पुलिस अब तक नहीं कर पाई है.ऐसे में ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
ये भी पढ़ें- उदयपुर की सौर वैधशाला मिशन आदित्य एल-1 में भी अपनी अहम भूमिका अदा करेगी, सूर्य की गतिविधियां पर रखेंगी नजर