Chaurasi News: डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाने के थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि पड़ोसी राज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में गुजरात पुलिस की ओर से सभी थानों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों का धरपकड़ चल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, डूंगरपुर जिले के निवासी फरार आरोपियों की सूची भी गुजरात पुलिस की ओर से अलग-अलग थाना पुलिस को दी गई है ताकि उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकें.  थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि इसी के तहत बयोडा सरपंच पति अनुतोश रोत उर्फ आशुतोष (40) पुत्र देवीलाल रोत निवासी वीरपुर मेवाड़ा के खिलाफ गुजरात के 2015 से मेघरज, मोडासा और ईसरी थानों में शराब तस्करी के मामले दर्ज है, जिसमे आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी की तलाश में पहले टीम दबिश भी दी, लेकिन पकड़ में नहीं आया. 


रामसागड़ा थाना पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुए आरोपी अनूतोष रोत को डिटेन कर लिया है. वहीं, रामसागड़ा थाना पुलिस ने इसके बाद आरोपी के पकड़े जाने की सूचना गुजरात के मोडासा, ईसरी और मेजरज थाना पुलिस को दी. गुजरात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के राजस्थान में गुजरात बॉर्डर के पास ही वीरपुर गांव में एक बार रेस्टोरेंट भी संचालित है. 


Reporter- Akhilesh Sharma