डूंगरपुर: धंबोला थाना क्षेत्र के उपला रास्ता राखोडिया फला में कावा पुत्र थाना डामोर, उसका भाई रमण डामोर, वाला डामोर, नारायण डामोर, प्रेमजी डामोर, जयंती डामोर का परिवार रहता है. कावा डामोर डामोर ने बताया की दो महीने पहले 19 दिसंबर, 2022 को उसके घर के पीछे के हिस्से में आग लग गई थी. इससे घर के खाने पीने का सामान सहित अन्य सामान जल गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके कुछ दिनो बाद ही उसके भाई नारायण डामोर और फिर रमन डामोर के घरों में भी आग लग गई. आग की वजह से एक भैंस भी मर गई. इसके बाद लगातार आए दिन उनके घरों पर पथराव की घटनाएं हो रही है. रह रहकर कभी उसके तो कभी उसके भाईयो के घरों पर पथराव होता है. इससे हर बार उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है. वही, पथराव और आगजनी की घटनाओं से परिवार की महिलाए और बच्चे डरे हुए है.


पुलिस को दी रिपोर्ट लेकिन नहीं मिली मदद
कावा, रमण और भाईयो ने बताया की इसे लेकर उन्होंने धंबोला थाने में एक रिपोर्ट पहले दी थी जिसमे उन्होंने जमीन विवाद की वजह से ये घटना होने का अंदेशा जताया था. लेकिन उस एंगल में पुलिस जांच में कुछ नही निकला. वहीं, इसके बाद भी हो रही पथराव व आगजनी की घटनाये होने पर भी पुलिस की ओर से भी अब तक कोई मदद नहीं मिली है. घरों में आगजनी और पथराव करने वाले अब तक पकड़े नही गए है.


इससे परिवार डरा हुआ है. घर की महिलाए और बच्चे अब घर छोड़कर जाने के लिए कहने लगे है. ऐसे ही हालात रहने पर परिवार अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर है. परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.


ये भी पढ़ें- राजस्थान के टॉप 5 बदमाशों में शामिल डकैत शीशराम गुर्जर को धौलपुर पुलिस ने पकड़ा, 6 दिनों से चल रहा था सर्चिंग अभियान