Dungarpur: डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र के रामसोर गांव हत्या का दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया है. यहां अज्ञात बदमाशों ने घर में सो रहें पति-पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. पति-पत्नी के शव घर के अंदर खाट पर लहुलुहान हालत में पड़े मिले थे, घटना के बाद क्षेत्र के सनसनी फैल गई है. जिसने भी घर के अंदर का मंजर देखा उसकी रूह कांप गयी. घटना की सूचना मिलने पर एसपी राशि डोगरा ने स्वयं जाकर घटना स्थल का जायजा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीमलवाडा पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि रामसोर निवासी 50 वर्षीय रामा पुत्र कमजी भगोरा की पहली पत्नी की मौत हो गई थी, जिससे उसे 5 लडकियां थी और पांचो लडकियों की शादी हो चुकी हैं. वहीं करीब चार साल पहले रामा भगोरा ने आशा से नाता विवाह किया था. रामा व आशा भगोरा अकेले ही अपने घर पर रहते थे. पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया की सुबह रामा भगोरा का भाई थावरा किसी काम से अपने भाई रामा के घर पर गया और उसे आवाज लगाई, लेकिन घर के अंदर से कोई जवाब नहीं आया. जिस पर थावरा घर के अंदर गया, इस दौरान घर में खाट पर रामा व उसकी पत्नी आशा के शव लहुलुहान हालत में पड़े हुए थे और चारो ओर खून फैला हुआ था, जिसे देख रामा के भाई के होश उड़ गये. थावरा ने इस मामले की जानकारी परिवार के अन्य लोगों को दी, घटना की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. 


वहीं मामले की सूचना चौरासी थाना पुलिस को भी दी गई. सूचना पर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. इसके बाद सीमलवाडा डिप्टी रामेश्वर लाल व एसपी राशि डोगरा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसपी राशि डोगरा के निर्देश पर बांसवाडा से एसएफएल की टीम और उदयपुर से डॉग स्क्वायड की टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


Reporter - Akhilesh Sharma


डूंगरपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


अन्य खबरें


राजस्थान में यहां शुभ होता है सांप का काटना, छूमंतर हो जाती है बीमारी


IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने शेयर की फोटोज, फैंस बोले- कितनी क्यूट हो...