Rajasthan News: डूंगरपुर जिले की चितरी थाना पुलिस ने 21 दिन पहले एक युवक की हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया है. हत्या के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी ने पत्नी से अवैध संबंधों के शक में लात घूंसों और लट्ठ के साथ ही गला घोंटकर हत्या कर दी थी. वहीं, वारदात के बाद शव को 3 किमी दूर दिवड़ा बड़ा से किशनपुरा जाने वाले मैंन रोड पर फेंक दिया था. पुलिस मामले में चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि 8 जनवरी को दिवड़ा बड़ा से किशनपुरा मेन रोड पर एक युवक का शव लहूलुहान हालत में मिला था. युवक के शरीर पर कई गहरे घाव और चोट के निशान थे. बाद में पुलिस ने उसकी पहचान फकीरा ताबियाड पुत्र मावजी ताबियाड निवासी किशनपुरा दिवड़ा बड़ा के रूप में की. घटना के बाद से पुलिस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई. पुलिस ने मुखबिर तंत्र के साथ ही कॉल डिटेल खंगाली. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध आरोपी दिनेश  डोडियार पुत्र रूपा डोडियार निवासी दिवड़ा बड़ा फला भीलवा डूंगरी को डिटेन कर लिया. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो बताया कि उसने अपने साथी संजय पुत्र मक्सी बामणिया निवासी भिलुड़ा फला बामनियावाडा, राजू उर्फ राजेश पुत्र कचरालाल बामणिया, मुकेश पुत्र वक्सी कुवोत मीणा निवासी भिलुड़ा के साथ मिलकर हत्या की वारदात कबूल कर ली. 



आरोपी दिनेश ने पुलिस को बताया कि मृतक फकीरा ताबियाड के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में उसके साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. मृतक फकीरा को परतापुर में भजन मंडली में जाना बताकर उसे अपने साथ टवेरा गाड़ी में बैठाकर ले गए. इसके बाद राजपुर से लिमडी जाने वाले डामर रोड के पास ही जेठाना के कच्चे रास्ते पर उसके साथ लात घूसों और लट्ठ से मारा. गले में फंदा डालकर गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद हत्या को एक्सीडेंट बताने के लिए आरोपियों ने शव को टवेरा में डाला. इसके बाद दिवड़ा बड़ा से किशनपुरा रोड पर शव को फैंककर भाग गए. पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.



ये भी पढ़ें- ठगी का नया तरीका..! लड़कियों के साथ रंगीन रातों का सपना दिखा ऐसे बना रहे हैं शिकार 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!