डूंगरपुर: 2 दिन से लापता युवक का एनिकट में मिला शव, 8 साल के बेटे से उठा पिता का साया
पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. युवक की पत्नी पहले ही छोड़कर चली गई है. इधर युवक की मौत के बाद उसका 8 साल का बेटा अनाथ हो गया है.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बारों का शेर गांव के एनिकट में लापता युवक का शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई. मृतक युवक दो दिन से लापता था.
पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. युवक की पत्नी पहले ही छोड़कर चली गई है. इधर युवक की मौत के बाद उसका 8 साल का बेटा अनाथ हो गया है.
यह भी पढे़ं- Weather Update: राजस्थान में फिर छाए काले बादल, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी
डूंगरपुर जिले के सदर थाने के थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि खेमा गड़हा निवासी बारों का शेर देवल खास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. खेमा गडहा ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा 30 वर्षीय धनराज गडहा गुरुवार को घर से निकला था लेकिन उसके बाद से वह वापस नही लौटा था. इसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. इधर कल देर शाम को घर से 500 मीटर दूर स्थित एक एनिकट के बाहर धनराज के कपड़े पड़े हुए मिले, जिस पर परिजनों को धनराज के एनिकट में डूबने की आशंका हुई.
परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से एनिकट में भरे पानी में धनराज की तलाश की तो काफी देर के बाद एनिकट में डूबा हुआ धनराज का शव मिला. लोगों ने मिलकर शव को बाहर निकाला. इसके बाद ग्रामीणों ने कल रात को सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने रात को शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इधर आज सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं, पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर डूबने से मौत की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर मृतक युवक की पत्नी उसे छोड़कर पहले ही किसी के नाते चली गई है. वहीं, उसके आठ साल का एक लड़का है, जो की अब अनाथ हो गया है.
Reporter- Akhilesh Sharma
डूंगरपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार