Dungarpur Deepika Patidar Love Story: डूंगरपुर की दीपिका कुवैत जाकर बनी नजीरा, पति ने बताया झूठ, कहा -दबाव डालकर बनवाया वीडियो
Dungarpur Deepika Patidar Love Story: डूंगरपुर जिले के भेमई गांव निवासी दीपिका पाटीदार के अपने समुदाय विशेष के प्रेमी के साथ कुवैत भागने और डेढ़ माह बाद वीडियो वायरल करने के मामले में दीपिका के पति मुकेश ने कहा वीडियो उस पर दबाव डालकर बनवाया गया
Dungarpur Deepika Patidar Love Story: डूंगरपुर जिले के भेमई गांव निवासी दीपिका पाटीदार के अपने समुदाय विशेष के प्रेमी के साथ कुवैत भागने और डेढ़ माह बाद वीडियो वायरल करने के मामले में दीपिका के पति ने जवाब दिया है. दीपिका के पति मुकेश पाटीदार ने वायरल वीडियो में दीपिका द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताते हुए कहा है की यह वीडियो उस पर दबाव डालकर बनवाया गया है.
प्रेमी के साथ कुवैत भागने के बाद वीडियो वायरल
दरअसल भेमई गांव निवासी 27 वर्षीय दीपिका पाटीदार पति और दो बच्चों को छोड़कर 10 जुलाई को इलाज के बहाने गुजरात गई थी और वहां से अपने समुदाय विशेष के प्रेमी इरफान के साथ कुवैत चली गई. मामले का पता चलने पर दीपिका के पति मुकेश ने चितरी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था.
प्रेमी इरफान के साथ गई कुवैत
रिपोर्ट में मुकेश ने यह भी बताया था कि उसकी पत्नी दीपिका घर से करीब 15 तोला सोने के जेवर और सवा दो लाख रुपए कैश साथ लेकर गई है. मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है लेकिन दीपिका और उसके प्रेमी की लोकेशन भारत से बाहर होने की वजह से जांच प्रभावित हो रही है. इधर, आज दीपिका का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे उसने मर्जी से घर छोड़ने और इस्लाम कबूल करने के साथ खुद का नाम नजीरा सैयद रखने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan- कुवैत गई डूंगरपुर की दीपिका का टिक टॉक वीडियो हुआ वायरल, इस्लाम कबूलने से लेकर ससुराल के टॉर्चर की कही बात
मर्जी से घर छोड़ने इस्लाम कबूल की
दीपिका ने वीडियो में अपने ससुर पर छेड़छाड़ करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं मामला बताने के बाद भी पति द्वारा कोई सहयोग नहीं करने की बात कही थी. वायरल वीडियो में दीपिका द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताते हुए उसके पति मुकेश ने कहा कि दीपिका को घर में कोई तकलीफ नहीं थी.
लगे आरोप पर पति ने जानें क्या कहा
मुकेश ने कहा कि दीपिका का ब्रेन वॉश कर उसे जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया है. वहीं वायरल हो रहा वीडियो भी दबाव डालकर बनाने के आरोप लगाए है. इसके साथ ही मुकेश ने राज्य व भारत सरकार से मामले में दखल देने की अपील करते हुए उसे वापस भारत लाने की मांग की है.