Dungarpur News: डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह आज चिखली क्षेत्र के दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान कलेक्टर ने चिखली में दिव्यांग कल्याण शिविर का निरीक्षण किया. जिसमे अवयवस्थाए मिलने पर नाराजगी जताई.वहीं कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र और लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्य में शिथिलिता पर फटकार लगाई
जिले के चीखली उपखंड मुख्यालय पर आयोजित यूडी आईडी दिव्यांगजन कल्याण शिविर में अव्यवस्थाओं को लेकर कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शिविर में टेंट लगाना और पानी पिलाने के काम नहीं चलेगा. जिला कलक्टर ने शिविर में दिव्यांग, आंखों की समस्या सहित अन्य जानकारीयां विभाग के अधिकारीयों ने ली. जिसमें अव्यवस्थाये मिलने से अधिकारीयों को आड़े  हाथों लिया. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमूल परमार से शिविर की जानकारी में कार्य में शिथिलिता पर फटकार लगाई.


अवयवस्थाए मिलने पर नाराजगी जताई
 उन्होंने चिकित्सा विभाग में मिली लापरवाही को लेकर सीएचमओ डॉक्टर अलंकार गुप्ता फोन कर नाराजगी जताते हुए शिविर में आ रही समस्याओं को दूरस्त कराने के निर्देश दिए. शिविर में कलक्टर ने नैत्र रोग, हड्डी रोग, गला, कान, नाक रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से जानकारी मांगी. जिसमें नेत्र रोग मरिजों में महज चार जनों को ही सर्टिफिकेट देने पर नाराजगी जताई. 


आंगनवाड़ी केन्द्र व पुस्तकालय देखा
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत साकोदरा में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पहुचकर निरिक्षण किया. जहां पर केन्द्र के बाहर नाम लिखने के निर्देश दिए. सुपरवाईजर रमीला डामोर, आंगनवाड़ी सहायिका प्रेमकुंवर चौहान, साथिन वीणा पाटीदार को बेहतर कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए. राउमावि चीखली में स्थित पंचायत समिति राजकिय पुस्तकालय में सुविधाओं का जायजा लिया. 



जिसमें शौचालयों की साफ-सफाई नियमित कराने के निर्देश दिए. पुस्तकालय में विभिन्न तैयारीयों के लिए बच्चों को पुस्तकों की आवयश्वकता पर एसडीएम अमित चौधरी को कलक्टर ने पुर्ति कराने के निर्देश दिए.


यह भी पढ़ें:गोगुन्दा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई,एक चोर गैंग को किया गिरफ्तार