Rajasthan : पोर्न मूवी देखकर बच्चियों को बुलाता हेड मास्टर, रैप के बाद लालच देता और...
डूंगरपुर जिले में सरकारी स्कूल की नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ और यौन शौषण का आरोपी हेड मास्टर रमेशचंद्र कटारा पोर्न मूवी देखता था. मूवी देखकर बच्चियों को बुलाता और उनका यौन शौषण करता था. बच्चियां किसी को कहे नही इसलिए उन्हे लालच भी देता था .
Dungarpur News : डूंगरपुर जिले में सरकारी स्कूल की नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ और यौन शौषण का आरोपी हेड मास्टर रमेशचंद्र कटारा पोर्न मूवी देखता था. मूवी देखकर बच्चियों को बुलाता और उनका यौन शौषण करता था. बच्चियां किसी को कहे नही इसलिए उन्हे लालच भी देता था . ऐसे में वे नही मानती तो उन्हे डराता धमकाता था. पुलिस पूछताछ में ही ऐसे कई खुलासे आरोपी हेड मास्टर ने किए है.
एसपी कुंदन कवरिया ने बताया की आरोपी हेड मास्टर ने 8 से 12 साल की नन्ही बच्चियों को अपना शिकार बनाया. ये बच्चियां ज्यादा सोच और समझ नही सकती थी. इसलिए आसानी से उन्हें लालच देता. स्कूल में छुट्टियों के बाद भी खेलने के बहाने बुलाता. बच्चियों को स्कार्पियो कार में बैठाकर अपने घर ले जाता. आरोपी हेड मास्टर रमेशचंद्र कटारा के 2 घर है. एक घर में उसका परिवार रहता है. जबकि दूसरा घर खाली पड़ा है. उसी घर में वह बच्चियों को ले जाकर यौन शौषण करता. यौन शौषण के बाद बच्चियों को चॉकलेट, चिप्स और बिस्कुट खाने के लिए पैसे दे देता. लालच में मासूम बच्चियां भी उसकी बात मान लेती. वही जो बच्चियां नही मानती उन्हे डराता धमकाता था.
एसपी ने ये भी बताया की आरोपी हेड मास्टर रमेशचंद्र के मोबाइल की जांच की गई तो सालभर से पोर्न फिल्में देखने का आदि था. पोर्न मूवी देखने के बाद ही बच्चियों को बुलाता. बच्चियों को लाने और ले जाने के लिए वह स्कार्पियो कार का इस्तेमाल करता था. सरकारी स्कूल का हेड मास्टर होने के साथ ही गांव में भी वह लोगो की मदद करता रहता. जिससे लोगो को उस पर कभी शक नहीं हो. इसकी आड़ में वह बच्चियों के साथ हैवानियत करता.
कोर्ट ने 2 दिन के लिए फिर रिमांड पर सौंपा
एसपी कुंदन कवरिया ने बताया की आरोपी हेड मास्टर रमेशचन्द्र कटारा के रिमांड पूरा होने पर आज सोमवार को फिर से कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 2 दिन के लिए रिमांड पर सौंपा है. पुलिस उससे कई तरह की पूछताछ कर रही है. वही स्कूल के स्टाफ, गांव के लोगो से भी हेड मास्टर की हरकतों के बारे में पड़ताल की जा रही है. वही मामले में अब तक 6 बच्चियों के बयान दर्ज हुए है. लेकिन खुलासे के बाद और भी मामले आमने आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें..
मोची पिता और मां के पसीने से नागौर का प्रदीप बना RBSE टॉपर
Viral Photo : प्रेमी संग भागी बेटी ने मां-बाप को पहचानने से किया इंकार, परिजनों ने मृत्युभोज बुलाया