Dungarpur: चौरासी में पत्नी ने पीहर से लौटने से किया मना, पति ने पेड़ से लटक कर दी जान
डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा के धम्बोला थाना क्षेत्र के बोडामली फंला बाबरिया गांव में पत्नी ने पीहर से लौटने से किया मना तो युवक ने लगाया फांसी का फंदा.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा के धम्बोला थाना क्षेत्र के बोडामली फंला बाबरिया गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने अपने घर के पीछे पेड़ पर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार युवक की शादी 5 माह पहले ही हुई थी और दिवाली से पहले उसकी पत्नी पीहर गई थी. वहीं दो बार जाने के बाद भी पत्नी के पीहर से लौटने पर मना करने के चलते युवक ने अपनी जान दे दी. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि बोडामली फंला बाबरिया गांव निवासी सवजी परमार ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके 21 वर्षीय बेटे बाबूलाल परमार की शादी करीब 5 माह पहले हुई थी, वहीं उसकी पत्नी दिवाली से दो दिन पहले अपने पीहर गई थी. इसके बाद बाबूलाल अपनी पत्नी को लेने दो बार अपने ससुराल भी गया था, लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नहीं लौटी और आने से मना कर दिया. जिसके बाद से बाबूलाल परमार तनाव में चल रहा था.
बाबूलाल के पिता सवजी ने बताया की कल रात को बाबूलाल ने परिवार के साथ खाना खाया था और सोने चला गया. इधर सुबह जब परिवार के लोग उठे तो बाबूलाल अपने कमरे में नहीं था, जिसकी इधर-उधर तलाश की तो घर के पीछे टिमरू के पेड़ से बाबूलाल का शव फंदे से लटका हुआ मिला. घटना की जानकारी पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं परिजनों ने मामले की सूचना धम्बोला थाना पुलिस को भी दी. सूचना पर धम्बोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली, इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया और सीमलवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. इधर पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter - Akhilesh Sharma
यह भी पढे़ं- एक्सीडेंट में घायल पति-पत्नी को देखकर मंत्री मुरारी लाल मीणा ने रोकी गाड़ी, तुरंत पहुंचाया अस्पताल