Dungarpur: डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली थाना पुलिस ने अंतरराज्जीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. पुलिस ने बाल अपचारी के कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद की है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने राजस्थान और गुजरात में बाइक चोरी की 6 वारदाते कबूल कर ली है. बाल अपचारी अपने एक अन्य साथी के साथ मौज शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था. अब पुलिस मामले में फरार अन्य साथी की तलाश में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोतवाली थाने के सीआई सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि शहर में बाइक चोरी की वारदाते बढ़ रही थी. इसे लेकर संदिग्ध बदमाशों पर नजर रखना शुरू किया गया. वही मुखबिर तंत्र को भी मजबूत करते हुए चोरों के बारे में कई सूचनाएं मिल रही थी. उन्होंने बताया की मुखबिर के जरिये एक नाबालिग के बाइक चोरी की वारदातों में लिप्त होने की सुचना मिली थी, इस पर पुलिस ने एक नाबालिग को डिटेन किया और उससे पूछताछ की तो उसने अपने साथी 25 वर्षीय मुकेश पुत्र नानिया निनामा निवासी पालथुर के साथ बाइक चोरी की वारदात करना कबूल किया. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी बाल अपचारी ने राजस्थान और गुजरात में बाइक चोरी की 6 वारदाते करना कबूल किया है.


इसमें कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 बाइक, खेड़ा कछवासा से 1स्कूटी, रामगढ़ से एक बाइक, गुजरात के घोड़ा फला से 2 बाइक चोरी करना बताया हैं. वहीं पुलिस ने नाबालिग के कब्जे से चोरी की 4 बाइक बरामद कर ली है. ये लोग चोरी की बाइक को 5 से 10 हजार में बेच देते थे, इसके बाद उन पैसों को अपने शौक पूरे करने ने उड़ा देते थे. इधर पुलिस ने साथी मुकेश की तलाश के लिए कई बार छापेमारी की, लेकिन आरोपी फरार हो गया. पुलिस आरोपी मुकेश की तलाश कर रही है.


 Reporter - Akhilesh Sharma


यह भी पढ़ेंः 


Aaj Ka Rashifal: मेष राशि को लव पार्टनर देगा धोखा, कर्क को जीवनसाथी से मिलेगा प्यार


सर्दी आते ही IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने बदल लिया अपना लुक, पहन ली ऐसी ड्रेस


Vasundhara Raje Photos: मॉर्निंग वॉक के लिए सेंट्रल पार्क पहुंची सीएम वसुंधरा राजे, लोगों ने ली सेल्फी