Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा वन क्षेत्र में खेतो में 10 फीट का लंबा अजगर देखकर महिला घबरा गई. दौड़कर वह घर की तरफ भागी. खेतों में फसल के बीच छुपे अजगर का वनकर्मियो ने रेस्क्यू किया.  इसके बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजगर देख उड़े होश


दोवड़ा वन क्षेत्र के दोवड़ा गांव में जगजी पाटीदार के खेतो में अजगर दिखाई दिया. परिवार की महिलाए खेतो में फसल के बीच उगी घास और खरपतवार को काट रही थी. उसी समय एक महिला के पीछे लंबा अजगर आ गया. बड़े और लंबे अजगर को देखकर महिला घबराते हुए चिल्लाई और दौड़कर खेत से बाहर निकल गई.


गांव वालों ने दी सूचना


वहीं खेतों में ही काम रही दूसरी महिलाए भी भागी. महिलाओं ने इसकी सूचना गांव के कांतिलाल पाटीदार को दी. गांव के कई लोग इकट्ठे हो गए. सूचना पर वन विभाग से वनपाल चंद्रवीर सिंह मौके पर पहुंचे. कांतिलाल पाटीदार और दूसरे लोगों की मदद से खेतों में दुबके अजगर का काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया. 


अजगर को बोरे में बंद कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. इसके बाद खेतो में काम कर रही महिलाओ ने भी  राहत की सांस ली.


Pratapgarh News: महिला के गले से सोने की चेन छीनने वाले आरोपी गिरफ्तार, बरामद हुई...


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!