Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस मौके पर कलेक्ट्रेट स्थित जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहें. कार्यक्रम में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 अधिकारियों और कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही डूंगरपुर जिले के निर्वाचन विभाग की ओर से जिला परिषद सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री, सभापति अमृतलाल कलासुआ, जिला प्रमुख सूर्या अहारी सहित अन्य अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहें. 


बता दें कि कार्यक्रम में अतिथियों ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 अधिकारियों और कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें मणीलाल तीरगर  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सागवाडा,  विवेक गरासिया ए.ई.आर.ओ. चौरासी,  रमेशचन्द्र वडेरा ए.ई.आर.ओ. सागवाडा, अनिल पण्ड्या तहसीलदार निर्वाचन, कान्तिलाल फलेजा अति.प्रशासनिक अधिकारी के साथ बीएलओ रतनलाल परमार, अशोक फेरा, जगदीश कुमार, पंकज परमार, हितेष कुमार भट्ट, हुरजमल डामोर, परेश पाटीदार, लीलाराम, मोहनलाल मीणा,  जयंतिलाल रोत, कमलेश जैन, रामलाल कटारा, चन्दुलाल जैन, मयूरी दर्जी, पुजा राजपुरोहित, राज डेण्डोर, सागर जोशी, भूपेन्द्रसिंह देवला,  महेश कुमार व्यास,  हरिश पाण्डे, भूमिका गांधी, आर्वी व्यास, आर्ची व्यास, रमेशचन्द्र जोशी, वैभव पाठक, राकेश कुमार सालवी, हरिप्रकाश कटारा, राकेश वैष्णव, आरती मेघवाल, राय सिंह अहाडा, हितेन्द्र माल, लक्ष्मण रोत को शिवनाथ डामोर को सम्मानित किया गया. 


इधर, इस मौके पर जिला प्रमुख सूर्या अहारी और सभापति नगर परिषद अमृतलाल कलासुआ ने सभी मतदाताओं से निर्भिक रूप से मतदान करने की अपील की और चुनाव में खडे हुए प्रत्याक्षी की योग्यताओं को देखते हुए मतदान करने आव्हान किया. इधर, इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिका लक्ष्मीनारायण मंत्री ने संक्षिप्त पुनक्षण कार्यक्रम में डूंगरपुर जिले की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी.


यह भी पढ़ेंः 


Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना


Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!