Dungarpur news: शैतानों की कैद से आजाद हुईं 25 भैंस, बूचड़खानें में ले जा रहे थे आरोपी
Dungarpur news: डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस से पहले 25 भैंसो को पुलिस ने आजादी दिला दी है, आपको बता दें आरोपी ट्रक में भरकर इन भैंसो को गुजरात से जयपुर के बूचड़खानें में ले जा रहे थे, पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत इन पर मामला दर्ज कर लिया है.
Dungarpur news: डूंगरपुर जिले की धंबोला थाना पुलिस ने भैंसो से भरे एक ट्रक को पकड़ा है.पुलिस ने ट्रक में ठूंस कर भरी हुई 25 भैंसो को मुक्त करवाया है. वहीं, चालक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी भैंसो को ट्रक में भरकर गुजरात से जयपुर बूचड़खाने लेकर जा रहे थे.पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज किया है.
गुजरात समेत कई राज्यों में सक्रिय है गिरोह?
पुलिस ने अपनी चौकसी की वजह से इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है,अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर राजस्थान में इतने बड़े पैमाने पर भैंस चोरो का रॉकेट सक्रिय है, क्या भैंस चोरों का ये गिरोह एमपी, यूपी, गुजरात समेत कई राज्यों में सक्रिय है. क्योंकि एमपी, यूपी में कई पशुपालक भैंस चोरों कि वजह से इनको पालना ही बंद कर दिए हैं!
ठूंस-ठूंस कर भैंसो को भरा हुआ था
डूंगरपुर जिले के धंबोला थाने के सहायक उप निरीक्षक छत्तर सिंह ने बताया की रात को वे थाना क्षेत्र के गश्त कर रहे थे. इस दौरान धंबोला बस स्टैंड के पास सीमलवाड़ा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो ट्रक में ठूंस ठूस कर भैंसो को भरा हुआ था.जिस पर पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने लेकर आई. जहां पुलिस ने ट्रक में भरी हुई 25 भैंसो को मुक्त करवाया, और उनके चारे पानी की व्यवस्था की.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही
इधर पुलिस ने पशुक्रुरता अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए चालक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया की भैंसो को गुजरात से भरकर जयपुर बूचड़ खाने ले जा रहे थे.पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान को मिली आठ कोच वाली तीसरी वंदे भारत, जयपुर से उदयपुर के बीच दौड़ेगी सरपट, 12 अगस्त से ट्रायल शुरू