Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानान्तर्गत डूंगरपुर शहर में हॉस्पिटल के पास 33 केवी जीएसएस में काम कर रहे 2 निगम के कार्मिक व एक एफआरटी के कार्मिक को करंट लग गया. करंट लगने से तीनों कार्मिक झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तीन में से एक कार्मिक की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर इसके अलावा हिम्मतपुरा गांव में भी काम करते समय एक लाइन मैन झुलसा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


डूंगरपुर जिले के बिजली निगम के अधिशासी अभियंता सीएल रोत ने बताया की हॉस्पिटल के पास स्थित 33 केवी जीएसएस पर रख रखाव के चलते शट डाउन लेकर काम चल रहा था. इस दौरान बिजली निगम के कार्मिक अनूप सिंह और लक्ष्मण व एफआरटी कार्मिक रमेश काम कर रहे थे. रमेश हाईट पर चढ़कर काम कर रहा था. वहीं, अनूप व लक्ष्मण नीचे काम कर रहे थे. अचानक काम करते समय तीनो को करंट लगा.  



यह भी पढ़ेंः क्या आपको पता है खाटू श्याम जी की तस्वीर किस दिशा नें लगानी चाहिए?


इधर करंट लगने से तीनों झुलस गए. वहीं, रमेश के नीचे गिरने से सिर पर भी गहरी चोट लगी. हादसे के बाद तीनो निगम कार्मिको डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. इधर, एफआरटी कार्मिक रमेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पर अस्पताल में निगम के कार्मिको की भीड़ लग गई. 



यह भी पढ़ेंः सबसे पहले कहां जाना चाहिए खाटू श्याम जी या सालासर बालाजी?


अधिशासी अभियंता सीएल रोत, एईएन गिरीश और जेईएन प्रियंका भी अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने घटना के साथ घायल कार्मिकों के बारे में जानकारी ली. अधिशासी अभियंता सीएल रोत ने बताया कि शटडाउन लेने के बाद भी करंट कैसे आया. इस संबंध में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.  इधर, इसके अलावा हिम्मतपुरा गांव में भी काम करते समय एक लाइन मैन झुलसा है, जिसका भी जिला अस्पताल में उपचार जारी है.