Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम जी या सालासर बालाजी दोनों ही धार्मिक स्थल हैं. दोनों ही जगहों की अपनी-अपनी विशेषता है. खाटू श्याम जी के भक्त बाबा के दर्शन के बाद सालासर बालाजी भी धोक मारने आते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सबसे पहले कहां जाना चाहिए खाटू श्याम जी या सालासर बालाजी?
खाटू श्याम बाबा और सालासार बालाजी दोनों ही काफी फेमस धार्मिक स्थल है, जहां लाखों भक्त दर्शन करने आते हैं. खाटू श्याम जी के भक्त बाबा के दर्शन के बाद सालासर बालाजी भी धोक मारने आते हैं.
सालासर बालाजी वह धार्मिक स्थल है, जहां से रानी सती मंदिर, जीण माता और खाटूश्यामजी जैसे तीर्थस्थल पास है.