Dungarpur: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरकन घाटी में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के केम्प में एक बिहार के कारीगर की अज्ञात कारणों से मौत हो गई. मृतक कंस्ट्रक्शन कंपनी में ढाई महीने से 40 बिहारी मजदूरों के साथ काम पर आया था. रात ढाई बजे टॉयलेट करने उठा और खून की उल्टियां होने से नीचे गिर गया, जिसे साथ मजदूर हॉस्पिटल लेकर आए. लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉडी-डूँगरपुर जिले के सदर थाना हेड कांस्टेबल पोपटलाल लबाना ने बताया की बिहार निवासी लक्ष्मण साहनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया की नंदू माजी (54) पुत्र जापस माजी निवासी पूर्वी चंपारण  बिहार सरिया सेटिंग का काम करता है. ढाई महीने पहले बिहार के 40 मजदूरों के साथ वह भी डूंगरपुर की एक कंस्ट्रशन कंपनी में काम के लिए आया था. सरकन घांटी में कंपनी के कैंप में साथी मजदूरों के साथ रहता था. सोमवार रात को खाना खाने के बाद वह कैंप में सो गया. रात करीब 2 बजे टॉयलेट करने उठा. लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया तो साथ लक्ष्मण साहनी, नागेंद्र साहनी उठकर देखने गए. 


टॉयलेट के बाहर ही नंदू माजी नीचे फर्श पर गिरा हुआ था. मुंह से उल्टी निकली हुई थी और खून भी निकले थे. उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए. डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया. लक्ष्मण साहनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. परिजनों अब शव को लेकर बिहार के पूर्वी चंपारण जायेंगे.


Reporter- Akhilesh Sharma