Dungarpur, Aspur: डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के रणसागर तालाब के पास कल एक निजी बस व बाइक की टक्कर मामले में घायल जीजा की भी मौत हो गई. घायल जीजा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इधर साले की भी कल उपचार के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने मृतक जीजा का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाने के थानाधिकारी हेमन्त चौहान ने बताया कि  मांडवा गांव निवासी 28 वर्षीय कैलाश अहारी पुत्र साधू अहारी अपने जीजा गोविंद खांट के साथ कल शादी समारोह में भाग लेने के लिए बाइक पर मांडव गांव गए थे. शादी समारोह में भाग लेने के बाद कैलाश अहारी और अपने जीजा गोविंद के साथ वापस बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान दोवड़ा-डूंगरपुर मार्ग पर रणसागर तालाब के पास एक निजी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी . 


हादसे में कैलाश और गोविंद को हाथ पैर व सिर में चोट आईं जिससे दोनो गंभीर घायल हो गए थे . 108 एम्बुलेन्स से  दोनों घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था . जहां पर उपचार के दौरान साले कैलाश अहारी की मौत हो गई थी . वहीं उसके जीजा गोविंद खांट का प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया था .


इधर बीती रात गोविन्द खांट ने भी उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वही गोविन्द की मौत की सुचना परिजनों को दोवडा थाना पुलिस को दी. इधर परिजन शव को उदयपुर से लेकर डूंगरपुर आये और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. आज सुबह दोवडा थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.