डूंगरपुर: जिला परिषद सीट कनबा के लिए उपचुनाव,जानिए कांग्रेस से कौन है प्रत्याशी
डूंरपुर न्यूज: जिला परिषद सीट कनबा के लिए उपचुनाव को लेकर नामांकन का आज अंतिम दिन है. कांग्रेस प्रत्याशी गुलशन मनात और निर्दलीय दिलीप गरासिया ने अपना नामंकन दाखिल कर दिया है.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज चुनाव 2023 के तहत जिला परिषद के वार्ड संख्या 3 कनबा सीट के लिए नामांकन के अंतिम दिन दो उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी समक्ष दाखिल किये.
कांग्रेस के प्रत्याशी गुलशन मनात व आदिवासी परिवार से निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप गरासिया ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किये. वहीं अपनी-अपनी जीत के दावे किये हैं. डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज उपचुनाव 2023 के तहत डूंगरपुर जिला परिषद के वार्ड संख्या-3 कनबा सीट के लिए 7 मई को चुनाव होना है . इसी को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे व अंतिम दिन दो उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा करवाए.
कांग्रेस प्रत्याशी गुलशन मनात कांग्रेस से डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
इस मौके पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने सरकार की विभिन्न योजनाओं व साढ़े चार साल में करवाए गए विकास कार्यों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया इसके साथ ही आदिवासी परिवार के निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप गरासिया ने भी अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कनबा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. आदिवासी परिवार के नेताओं ने भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आदिवासी वोटर्स को अब तक केवल वोट बैंक समझने का आरोप लगाया. वहीं चुनाव में अपनी जीत के दावे किए. गौरतलब है कि कनबा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी तेजपाल पदमात ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया था. ऐसे में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा .
यह भी पढ़ें- महंगाई राहत कैंप में BJP विधायक के हंगामे का एक और Video वायरल, केस दर्ज
यह भी पढ़ें- सीकर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने राजे की पैरवी, कहा- CM उम्मीदवार बनी तो BJP के जीत के चांस ज्यादा
ये भी पढ़ें- सीकर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने राजे की पैरवी, कहा- CM उम्मीदवार बनी तो BJP के जीत के चांस ज्यादा