Dungarpur News: ट्रेन की चपेट में आकर हुई खिलाड़ी की मौत का मामला, दर्जी समाज का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सीएम के नाम ज्ञापन
जयपुर में हुई डूंगरपुर के खिलाड़ी की मौत को लेकर दर्जी समाज ने प्रदर्शन किया और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर के भीलूड़ा निवासी छात्र खिलाड़ी रौनक दर्जी की जयपुर में ट्रेन हादसे में मौत के मामले में लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ दर्जी समाज मे आक्रोश का माहौल है. मामले को लेकर दर्जी समाज के लोग आज कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और पीड़ित परिवार को राहत देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
डूंगरपुर दर्जी समाज के अध्यक्ष महेश टेलर ने बताया कि भीलूड़ा निवासी 12 वर्षीय रौनक दर्जी ने शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय अंडर 14 टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था. वही गत दिनों रौनक सरकारी शिक्षकों के दल के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जयपुर गया था.
इस दौरान 30 नवम्बर को खेल के बाद वापस होटल लौटने के दौरान रौनक के साथ गए सरकारी शिक्षकों ने लापरवाही पूर्वक बाल खिलाड़ियों को रेलवे ट्रैक पार कराया. तभी अचानक ट्रेन की टक्कर से रौनक की मृत्यु हो गई. महेश टेलर ने बताया कि रौनक दर्जी होनहार और टेबल टेनिस में जिला स्तर पर चैंपियन था और 3 बहिनों पर इकलौता भाई था. रौनक की अकाल मृत्यु से उसके माता-पिता, बहनों और परिवार के लोगों को गहरा सदमा लगा है. लोगों का कहना है कि रौनक की मृत्यु का कारण उसके साथ गए शिक्षकों की लापरवाही है. क्योंकि शिक्षक बच्चों की जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार नहीं करवाते तो ये हादसा नहीं होता. मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में दर्जी समाज ने रौनक के परिवार की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए.
राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की मांग रखी है। साथ जिन शिक्षकों की लापरवाही से ये हादसा हुआ उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की भी मांग रखी है.
Reporter: Akhilesh Sharma
ये भी पढ़ें: बाप पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी के ट्रेक्टर सहित आरोपी गिरफ्तार