Gisele Pelicot Case: शख्स को अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ देकर 70 से अधिक अजनबियों को रेप के लिए बुलाने के आरोप में सजा सुनाई गई. यह मामला तब सामने आया जब शख्स को वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया.
Trending Photos
Gisele Pelicot Mass Rape case: वैसे तो रेप और मर्डर के कई चर्चित मामले सामने आते रहते हैं लेकिन फ्रांस का एक मामला दुनिया में चर्चित रहा है जिसमें एक पति ने सारी हदें पार कर दी थीं. अब इस मामले में कोर्ट का फैसला आया है. ये ऐसा मामला था जिसने पूरी दुनिया को झकझोर दिया. फ्रांस के इस शख्स का नामा डोमिनिक पेलिकोट है.. इस शख्स को अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ देकर 70 से अधिक अजनबियों को रेप के लिए बुलाने के आरोप में 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई. हालांकि पत्नी ने सार्वजनिक रूप से न्याय की मांग करते हुए अपनी पहचान को छुपाने से भी इनकार कर दिया था.
क्या है ये पूरा मामला..
दरअसल, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस के 72 साल के डोमिनिक ने 1973 में गिजेल नामक महिला से शादी की और उनके तीन बच्चे हुए. 2011 में उन्होंने गिजेल के खाने-पीने में नशीले पदार्थ मिलाने शुरू किए, जिससे गिजेल को लंबे समय तक बेहोशी और याददाश्त की समस्या होने लगी. 2013 में सेवानिवृत्ति के बाद डोमिनिक ने गिजेल को नशीला पदार्थ देकर अजनबियों को उनके साथ दुष्कर्म के लिए बुलाना शुरू किया. ये आदमी एकदम सनकी हो चुका था.
पुलिस की जांच हुई तब हुआ खुलासा..
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने डोमिनिक के पास 20,000 से अधिक आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पाए. यह सब इतना खतरनाक था कि जांच से जुड़े हुए पुलिस अधिकारी भी टूट चुके थे. पहली बात यह मामला 2020 में तब सामने आया जब डोमिनिक को वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया. इसके बाद जांच में गिजेल से जुड़ी भयावह सच्चाई सामने आई.
फिर शुरू हुई सुनवाई और सजा..
अब डोमिनिक ने अपने अपराध कबूल किए और उन्हें अधिकतम 20 साल की सजा सुनाई गई. 72 पुरुषों में से 50 की पहचान की गई और उनमें से कई को 5 से 13 साल की सजा मिली. कई आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताते हुए दावा किया कि वे गिजेल की स्थिति से अनजान थे.
फ्रांस में नई तरह की बहस..
इधर इस मामले ने फ्रांस में बलात्कार के मामलों पर बहस को तेज कर दिया है. लैंगिक असमानता और दुष्कर्म के प्रति सामान्यीकृत रवैये पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं गिजेल ने अदालत के बाहर धन्यवाद देते हुए कहा कि वह भविष्य में महिलाओं और पुरुषों के बीच सम्मानपूर्ण समाज की आशा करती हैं. इस घटना ने फ्रांस में महिला अधिकारों के लिए लड़ने वालों को एकजुट कर दिया है और देश में यौन अपराधों पर कानून और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सख्ती की मांग तेज कर दी है. Photo: AI