Dungarpur News: शहर के साबेला बाईपास पर बारिश के चलते हेड कांस्टेबल के क्वार्टर के छत का प्लास्टर गिर गया. कुछ ही दूर खाना बना रही हेड कांस्टेबल के पत्नी बाल-बाल बच गई. वही छत का प्लास्टर गिरने के बाद परिवार डर के माहौल में जी रहा है. हेड कांस्टेबल के परिवार ने जर्जर हाल हो रही छत की मरम्मत करवाने की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर के साबेला बाईपास पर जीएडी के सरकारी क्वार्टर है. ये क्वार्टर कई सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को आवंटित है. क्वार्टर में कर्मचारी परिवार के साथ रहते है. लंबे समय से इन क्वार्टर की मरम्मत नहीं होने से जर्जारहाल हो चुके है. जिले में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है. बारिश की वजह छत से क्वार्टरो में पानी टपकता है. आज गुरुवार को पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह के क्वार्टर में छत का प्लास्टर गिर गया. 



उस समय हेड कांस्टेबल की पत्नी ज्योत्सना कंवर किचन में खाना बना रही थी और अचानक से छत के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा दर्ज से नीचे गिरा. इससे हेड कांस्टेबल की पत्नी डर गई और क्वार्टर से ही बाहर निकल गई हालांकि इसमें वे बाल बाल बच गई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. 


हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह बताते हैं कि क्वार्टर जर्जर हाल हो गया है. इसकी मरम्मत के लिए कई बार लेटर दिए हैं लेकिन आज तक मरम्मत नहीं करवाई है. बारिश में कई बार प्लास्टर गिरने की घटना हुई है. वहीं, जाली भी टूट गई है. परिवार ने क्वार्टर को ठीक करवाने की मांग रखी है.



पढ़ें डूंगरपुर की एक और खबर


Dungarpur: डीपी पर बैल और घास की सफाई कर रहे किसान की करंट लगने से मौत, मचा हड़कंप


Dungarpur News: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा रेडा फला में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. घर के पास डीपी पर बैल और घासफूस की सफाई करते समय करंट लगने से किसान डीपी से चिपक गया. घटना के बाद सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए. वही शव का डूंगरपुर अस्पताल में मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द कर दिया है.


कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि कांतिलाल पुत्र जीवा मनात निवासी थाणा रेडा फला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया कि उसके पिता जीवा मनात घर के पास खेतो में डीपी के पास सफाई कर रहे थे. डीपी पर बैल चढ़ गई थी और आसपास घास उग गई थी. सफाई करते समय उन्हें करंट लगा और चिपक गए हैं.


इस पर बेटा मौके पर पहुंचा. पिता डीपी से चिपके हुए थे और जिससे उनकी मौत हो गई थी. घटना की सूचना पर लोग इकट्ठे हो गए. लकड़ी से शव को अलग किया. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. जहा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.