Bagaha News: अंचल अधिकारी बनकर जमीन सर्वे में कांड कर रहा था BPSC शिक्षक, पुलिस ने रंगे हाथ धरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2517775

Bagaha News: अंचल अधिकारी बनकर जमीन सर्वे में कांड कर रहा था BPSC शिक्षक, पुलिस ने रंगे हाथ धरा

Bagaha News: इस काम में एक सरकारी शिक्षक रमकिशुन साह भी शामिल था. पुलिस ने उसके साथ एक अन्य दलाल को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक

Bihar Land Survey: बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा में जमीन सर्वे को लेकर बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. यहां पुलिस ने जमीन के जाली कागजात तैयार करने वाले सिंडिकेट का भंड़ाफोड़ किया है. एक सरकारी शिक्षक भी इस काम में संलिप्त पाया गया है. पुलिस ने आरोपी टीचर के साथ एक अन्य दलाल को भी गिरफ्तार किया है. दोनों फर्जी अंचल अधिकारी बनकर ग्रामीणों से मोटी रकम वसूलकर जाली तरीके से जमीन के कागजात तैयार कर रहे थे. पुलिस ने दोनों दलालों को बगहा प्रखंड-1 से रंगेहाथ पकड़ा है. हैरानी की बात ये है कि इस काम में एक सरकारी शिक्षक रमकिशुन साह है जबकि दूसरा मुकेश साह है. यह फर्जीवाडा योगेश साह के मकान मे चल रहा था.

घटना का खुलासा होते ही योगेश साह फरार हो गया है, जबकि सरकारी शिक्षक रमकिशुन साह और मुकेश साह को पुलिस ने धर दबोचा. इस मामले में बगहा-1 की सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने फर्जीवाड़े को लेकर चौतरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई के लिए लिखा है. सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया कि बगहा के फिरोज अंसारी जो बिहार कांग्रेस कमीटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव हैं उनके द्वारा शिकायत की गई थी,जिसमें आरोप है की ओली नगर चौतरवा में बड़े पैमाने पर जमीन से सम्बंधित फर्जी कागजात तैयार किये जा रहें हैं. जिसके आलोक में सघन छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें- आर्मी भर्ती में अभ्यर्थियों ने काटा बवाल, कंट्रोल करने में पुलिस का छूटा पसीना!

वही चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि सीओ द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस की ओर से कार्रवाई जा रही है. घटना स्थल से एक लैपटॉप, दो मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. जिसके साथ ही इन दोनों फर्जी कर्मियों कों अवैध उगाही करने व फर्जी सर्टिफिकेट देने के आरोप में गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि गिरफ्तार दोनों फर्जी कर्मियों ने कई ग्रामीणों से मोटी रकम की वसूली की है. उन्होंने लोगों को उनकी जमीन की रशीद देने का दिलासा दिया था. अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है.

रिपोर्ट- इमरान

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news