Dungarpur: डूंगरपुर जिले के साइबर थाना सीआई गिरिराज ने बताया की करणवीर पुत्र सर्वणसिंह निवासी नीलकमल होटल रतनपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने बताया की उसके नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बिछीवाड़ा में बचत खाता और होटल नीलकमल के नाम से चालू खाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 जनवरी 2023 को पंजाब कुरियर भेजने के लिए गूगल सर्च किया. गूगल पर एक मोबाइल नंबर मिला, जिस पर संपर्क किया. सामने वाले व्यक्ति ने बताया की कस्टमर सपोर्टिंग से आप पर कॉल आएगा. उनसे बात कर लेना. थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर कॉल आया. सुमित नाम बताते हुए कहा की जनवरी महीने से कंपनी में नई स्कीम शुरू हुई है. इसमें कंपनी का व्यक्ति उनके पास आकर पार्सल ले जाएगा. जिसे 48 घंटे में आपकी बताई जगह पर पहुंचा दिया जाएगा.


इसके बाद उसके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मेसेज आया. जिस पर उन्होंने कहा की रजिस्ट्रेशन के लिए 5 रुपए डालने होंगे. लिंक ओपन कर उसमें मांगी गई जानकारी भर दी. इसके बाद कहा की कल 21 जनवरी को हमारा आदमी आकर पार्सल ले जाएगा. दूसरे दिन फोन कर कहा की पार्सल बॉय के घर में किसी तरह की प्रॉब्लम आने से वह नहीं आएगा.


अगर आपको पार्सल जल्दी भेजना है तो दूसरे कुरियर वाले को दे दो. इस पर उसने कंपनी वाले को पार्सल देने से मना कर दिया. उसी दिन शाम के समय उसके बचत खाते से 41 हजार रुपए डेबिट होने का मैसेज आया. जिस पर उसने बैंक में फोन कर खाता ब्लॉक करने के लिए कहा. लेकिन उस दरम्यान 1 लाख रुपए और कट गए.


वहीं, होटल के चालू खाते से 97 हजार 998 रुपए कट गए. इस तरह दोनों अकाउंट से 1 लाख 97 हजार 998 रुपए की धोखाधड़ी हुई.मामले में साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले में जिस अकाउंट में ट्रांजेक्शन हुआ है उसकी पड़ताल कर रही है.


ये भी पढ़ें- Rpsc Paper Leak: आरपीएससी पेपर लीक का सरगना शेरसिंह मीणा 17 अप्रैल तक रहेगा पिंजरे में, एक करोड़ रु. में बेचता था पेपर, उड़ीसा में काट रहा था मौज