Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में गौ सेवा संकल्प अभियान से जुड़े लोग आज 4 ट्रैक्टर चारा लेकर भंडारिया गौशाला पहुंच गए. गायों के चारा आते ही गौशाला की गाये भी दौड़कर आ गई. गौ सेवकों ने जयकारे लगाए और गायों के लिए आगे भी चारे पानी के इंतजाम पर जोर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गायों के लिए चारे पानी की कमी देखकर लिया संकल्प



गौ सेवा संकल्प को लेकर चल रहे केशव पंड्या ने बताया कि एक बार भंडारिया गौशाला में आने का कार्यक्रम हुआ था. उस समय गायों के लिए चारे पानी की कमी देखकर गौ माता के लिए बीड़ा उठाने का संकल्प लिया.



गोवर्धन पूजा के दिन से गौ सेवा संकल्प की शुरुआत



उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा के दिन से गौ सेवा संकल्प की शुरुआत की. जिसमें 2 से 5 पुले चारा दान संकल्प चलाया. वसी गांव से शुरू हुए इस संकल्प से पास के ओडवाडिया, धावडी, पुनाली समेत कई गांवों और शहर से लोग जुड़ते गए.



अभियान से 1 हजार से ज्यादा सदस्य जुड़े



लोगों ने गौ सेवा के लिए अपनी स्वेच्छा से चारे के लिए दान दिया. अभियान से 1 हजार से ज्यादा सदस्य जुड़ गए और उससे मिलने वाली दान राशि से गायों के लिए चारा लिया. पहले 1 ट्रैक्टर चारा दिया गया था. इसके बाद आज रविवार को सभी गांवों के लोग मिलकर 4 ट्रैक्टर चारा लेकर वसी हनुमान जी मंदिर से डूंगरपुर पहुंचे.



आगे भी जारी रहेगा अभियान



भंडारिया गौ शाला में चारों ट्रैक्टर भरे चारे को दे दिया. वहीं चारे से भरे ट्रैक्टर आते ही गाये भी दौड़ने लगी. केशव पंड्या ने बताया कि गायों के चारे पानी के लिए आगे भी संकल्प अभियान जारी रहेगा और गायों के लिए सालभर के लिए चारे का इंतजाम किया जा रहा है.



ये भी पढ़िए


पिंकसिटी 'पावणों' से गुलजार, ट्रैवल ट्रेड के लिए गोल्डन वीक, 25 से 31 दिसंबर तक जयपुर पहुंच सकते हैं 5 लाख से ज्यादा पर्यटक


Rajasthan News: फ्लाइट संचालन में जयपुर एयरपोर्ट का दबदबा! टॉप 10 में शामिल, गोवा और लखनऊ एयरपोर्ट को छोड़ा पीछे