राजस्थान में यहां 38 हजार लोगों की पेंशन पर संकट, 30 जून के पहले करवा लें वार्षिक सत्यापन
Dungarpur: डूंगरपुर में 38 हजार से अधिक लोगों की पेंशन पर तलवार लटकी है,आपको बता दें कि 30 जून तक करवाना होगा वार्षिक सत्यापन.डूंगरपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ें लोगों के लिए ये चिंता की खबर है.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत हजारों लोगो की पेंशन पर तलवार लटक सकती है,निर्धारित तारीख 31 दिसम्बर बाद भी सत्यापन नहीं करवाने पर सरकार ने सत्यापन की तारीख कई बार बढाई और अब 30 जून तक डेडलाइन सरकार ने दी है.
डूंगरपुर जिले में 2 लाख 36 हजार 216 पेंशनधारियों में से एक लाख 97 हजार 281 लोगो ने अपना सत्यापन करवा लिया है.लेकिन 38 हजार 935 लोग ऐसे है जिन्होंने अभी तक अपना वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है. वहीं,पूरे प्रदेशभर का ये आंकड़ा 10 लाख 65 हजार 58 है.ऐसे में 30 जून तक सत्यापन नही करवाने पर उनकी पेंशन अटक सकती है.
सरकार की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा योजना में विभिन्न पेंशन दी जाती है. लेकिन पेंशन के लिए हर साल उस व्यक्ति को अपना वार्षिक सत्यापन करवाना होता है.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के उपनिदेशक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर जिले में 2 लाख 36 हजार 216 पेंशनर है.
इसमें से एक लाख 97 हजार 281 पेंशनरों ने अपना वार्षिक सत्यापन करवा लिया है.लेकिन 38 हजार 935 पेंशनधारी ऐसे हैं,जिन्होंने अभी तक अपना वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है.जबकि सत्यापन करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 थी लेकिन सरकार ने बार बार ये तिथि बढाई और अब 30 जून 2023 इसकी अंतिम तिथि है.
आईये जानते है किस ब्लॉक में कितने पेंशनर्स नही करवाया सत्यापन
ब्लॉक, कुल पेंशनर बाकी पेंशनर
1. आसपुर 23 हजार 09 3 हजार 239
2. बिछीवाड़ा 24 हजार 418 2 हजार 934
3. चिखली 16 हजार 623 2 हजार 887
4. दोवड़ा 20 हजार 441 4 हजार 478
5. डूंगरपुर ग्रामीण 20 हजार 810 3 हजार 129
6. गलियाकोट 20 हजार 105 2 हजार 881
7. झोंथरी 16 हजार 880 3 हजार 158
8. साबला 24 हजार 898 4 हजार 861
9. सागवाडा ग्रामीण 37 हजार 213 4 हजार 989
10. सीमलवाडा 24 हजार 75 5 हजार 215
11. डूंगरपुर शहर 3 हजार 916 638
12. सागवाडा शहर 3 हजार 828 526
कुल 2 लाख 36 हजार 216 38 हजार 935
चार विकल्प उपलब्ध
30 जून तक सत्यापन नहीं तो पेंशन नहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के उपनिदेशक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन के लिए चार विकल्प उपलब्ध हैं. फेस रिकॉग्निशन मोबाइल ऐप द्वारा घर बैठे सत्यापन, ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अंगूठे की बायोमेट्रिक पहचान से सत्यापन,उपखण्ड अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी क कार्यालय में पेंशनर के आधार नंबर में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी क माध्यम से,उपखण्ड अधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पेंशनर का आधार एवं जनाधार दस्तावेज अपलोड करके सत्यापन करवा सकते है.इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है.
वहीं, अगर 30 जून तक सत्यापन नहीं होता है तो पेंशन अटक सकती है.वही बिना वार्षिक सत्यापन के महंगाई राहत शिविर में भी पेंशनर का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. तथा उसे बढ़ा हुआ लाभ प्राप्त करने में कठिनाई होगी.
बहराल डूंगरपुर जिले का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व जिला प्रशासन शेष पेंशनर्स का सत्यापन करवाने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन पहले निर्धारित तारीख 31 दिसंबर व उसके बाद दिए 6 माह के समय भी यदि इतने पेंशनर्स अपना सत्यापन नहीं करवा रहे है,तो उसमे गड़बड़ी की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.खेर अब देखने वाली बात होगी शेष दिनों में कितने पेंशनर्स अपना सत्यापन करवाकर सामाजिक पेंशन योजना का लाभ उठाते है.
ये भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत ने कहा BJP वाले बौखलाए हुए हैं, हाईकमान से लगी फटकार!