Dungarpur news: नाली में मिला भ्रूण, प्री मैच्योर डिलेवरी का संदेह
Dungarpur news: सागवाड़ा थाना क्षेत्र में नेहरू पार्क के पास नाली में एक बच्चे का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई, भ्रूण करीब 5 महीने का है, प्री मैच्योर डिलेवरी का शक भी जताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर भ्रूण फेंकने वालों की तलाश कर रही है.
Dungarpur news: राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है गौरतलब है कि सागवाड़ा क्षेत्र में किसी ने नाली में एक बच्चे का भ्रूण फेंका है जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. डूंगरपुर के सागवाड़ा थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया की आज बुधवार को लोगों ने सूचना दी की सागवाड़ा में नेहरू पार्क के पास नाली में एक बच्चे का भ्रूण मिला है.
नाली में एक बच्चे का भ्रूण मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई, इस पर सागवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी. नाली में पड़े भ्रूण को कब्जे में लेकर सागवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अब भ्रूण फेंकने वालों का पता लगाने का प्रयास किया. लेकिन अभी तक भ्रूण फेंकने वालों की कोई जानकारी नहीं मिली है. मौके पर ही पुलिस ने सागवाड़ा अस्पताल में भ्रूण का पोस्टमार्टम करवाया. जिसके पश्चात ये पता चला कि भ्रूण करीब 5 महीने का है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 में नवाजुद्दीन की वाइफ और फलक नाज के अलावा नजर आएंगे ये बड़े नाम
सागवाड़ा अस्पताल के डॉ पुनीत जैन ने बताया कि मेल भ्रूण करीब 5 महीने का है. प्री मैच्योर डिलेवरी की संभावना है. भ्रूण के शरीर पर किसी तरह के चोंट या खरोच के निशान नहीं है. वहीं डॉक्टर गंदे पानी की समस्या बता रहे हैं. पुलिस अब भ्रूण फेंकने वालों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी शबूत नहीं लगी है जिससे कि वो ये पता लगा सके कि ये भ्रण किसने फेंका है.