Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी मदनलाल खटिक ने बताया की झिंझवा सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल विमल प्रकाश पुत्र रूपलाल परमार ने रिपोर्ट दी थी.रिपोर्ट में बताया की 21 जुलाई और 22 सितम्बर को चोरो ने उनके स्कूल को निशाना बनाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चोर 146 किलो पोषाहार का गेंहू, 50 किलो चावल, सरसों तेल, दूध पाउडर, गैस सिलेंडर व चूल्हे चुराकर ले गए है.


रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.इस दौरान पुलिस ने संदेह होने पर चुंडावाडा निवासी 20 वर्षीय अजित पुत्र बाबूलाल, 19 वर्षीय संजय पुत्र छगन अहारी, 19 वर्षीय किरण पुत्र कन्हैयालाल को डिटेन किया.


वहीं, उनके पूछताछ की गई.पूछताछ में तीनों युवकों ने झिंझवा स्कूल में चोरी की वारदात कबुली. वहीं, इसके साथ बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र की तीन अन्य स्कूलों में भी चोरी की वारदात करना कबूल किया.जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.इधर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें- Code of Conduct: आचार संहिता के फांस में फंस गए शिक्षक, चुनावी चौपाल से रहें दूर, डीएम ने लिया एक्शन