Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के पीपलादा गांव में बीती रात एक कच्चे केलूपोश घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इधर आग के चलते घर मे रखा सामान व कुवैत में रोजगार कर रहे बेटे की ओर से भेजे 1 लाख से ज्यादा का कैश और घर का सामान जल गया और घर में रखे चांदी के जेवर भी पिघल गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के पिपलादा मांडविया फला निवासी कांतिलाल पुत्र नानका खराड़ी के घर में आग लग गई, उस समय कांतिलाल घर का सामान लेने दुकान पर गया हुआ था. बेटा नरेश कुवैत में रोजगार करता है. जबकि पत्नी और बहु घर पर थे. रात के समय दोनों खाना बना रहे थे. घर के बाहर ही चूल्हा जलाया था. जबकि घर के अंदर से अचानक आग की लपटे उठने लगी और धुंआ निकलने लगा. जिस पर दोनों महिलाएं चिल्लाई तो आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. भाई रणछोड़लाल खराड़ी ने बताया की लोगों ने मिलकर आज बुझाने का प्रयास किया. गांव से पानी भरा टैंकर लाकर भी आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया और ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी.


डूंगरपुर से फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंची. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक घर और सामान जलकर राख हो गया था. कांतिलाल ने बताया की घर के समान के साथ ही अलमारी में रखे चांदी के जेवरात भी पिघल गए. कांतिलाल ने बताया की कुवैत में रोजगार कर रहे बेटे ने एक लाख से ज्यादा का कैश भेजा था वह भी आग की भेंट चढ़ गया. इससे परिवार को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि आग की वजह से कोई जान की हानि नहीं हुई है.