भारत में कितनी हो सकती है iPhone 17 Air की कीमत? लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस
Advertisement
trendingNow12591658

भारत में कितनी हो सकती है iPhone 17 Air की कीमत? लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस

Apple iPhone 17 Air Price: हालांकि आईफोन 17 एयर के लॉन्च में अभी समय है. लेकिन, इसके बारे में अभी से लीक्स आना शुरू हो गए हैं. लीक्स में इस फोन की कीमत के बारे में भी खुलासा किया गया है. ऐसे में लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि भारत में इस फोन की कीमत कितना होगी.

भारत में कितनी हो सकती है iPhone 17 Air की कीमत? लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस

iPhone 17 Air Leaks: टेक जाइंट कंपनी ऐप्पल दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट्स के लिए फेमस है. खासकर इसके iPhones को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. कंपनी भी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लाती रहती है. इस साल ऐप्पल अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को मार्केट में उतारेगी. इसे सितंबर 2025 में लॉन्च किया जाना है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, इस साल ऐप्पल अपने फैंस को एक और बड़ा तोहफा दे सकता है. इस साल ऐप्पल अपने बेहद पदले आईफोन को लॉन्च कर सकता है, जिसे iPhone 17 Air नाम दिया जा सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

हालांकि, iPhone 17 Air के लॉन्च में अभी समय है. लेकिन, इसके बारे में अभी से लीक्स आना शुरू हो गए हैं. लीक्स में इस फोन की कीमत के बारे में भी खुलासा किया गया है. ऐसे में लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि भारत में इस फोन की कीमत कितना होगी. रिपोर्ट में इस डिवाइस की मोटाई और कीमत के बारे में बताया गया है. 

iPhone 17 Air के बारे में डिटेल्स 
साउथ कोरिया के सीसा जर्नल के मुताबिक आईफोन 17 एयर की मोटाई सिर्फ 6.25mm होगी. अगर ऐसा होता है तो यह ऐप्पल का सबसे पतला आईफोन होगा. मोटाई के मामले में यह अब तक के ऐप्पल के सबसे पतले iPhone 6 को भी पीछे छोड़ देगा, जिसकी मोटाई 6.9mm थी. आईफोन 17 एयर ऐप्पल के आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस मॉडल के मुकाबले 20 प्रतिशनत पतला होगा. 

यह भी पढ़ें - वायरलेस चार्जिंग से हो सकती हैं दिक्कतें, फोन खरीदने से पहले जान लें इसके 5 नुकसान

कितनी हो सकती है iPhone 17 Air की कीमत?
रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 17 एयर की कीमत आईफोन 16 प्लस के बराबर हो सकती है. आईफोन 16 प्लस वेरिएंट की कीमत 77,000 रुपये से शुरू होती है. ऐसे में आईफोन 17 एयर की कीमत लगभग 90,000 रुपये हो सकती है. हालांकि, आधिकारिक कीमत के लिए इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा. 

यह भी पढ़ें - Jio का ये प्लान है पैसा वसूल, 3 महीने तक फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, खूब देखो मूवी

इस मॉडल को कर सकता है रिप्लेस
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह नया डिवाइस आईफोन 17 सीरीज लाइनअप में आईफोन 17 प्लस मॉडल को रिप्लेस कर सकता है. इसका मतलब है कि कंपनी आईफोन 17 प्लस मॉडल को मार्केट में नहीं उतारेगी. इसकी जगह कंपनी आईफोन 17 एयर वेरिएंट को पेश करेगी. 

Trending news