Dungarpur: डूंगरपुर जिले की एलएचवी व एएनएम संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन के बाद संघ ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा . ज्ञापन में संघ ने एलएचवी व एएनएम का पदनाम बदलने, ग्रेड पे बढ़ाने सहित अन्य मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है. मांगें नहीं माने जाने पर संघ ने आन्दोलन की चेतावनी दी है .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलएचवी व एएनएम संघ की जिला अध्यक्ष पुष्पा मीणा के नेतृत्व में जिलेभर की एलएचवी व एएनएम आज कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए . इसके बाद सभी एलएचवी व एएनएम ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया . इस दौरान एलएचवी व एएनएम संघ की जिला अध्यक्ष पुष्प मीणा ने धरने को संबोधित किया.


अपने संबोधन में मीणा ने कहा कि एलएचवी व एएनएम अपने पद बदलने की मांग लम्बे समय से कर रहे हैं. नाम परिवर्तन करने से सरकार पर कोई वित्तीय भार भी नहीं आएगा लेकिन सरकार ने इस और अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है. वहीं वेतन विसंगतियों को भी दूर करने की मांग संघ करता आ रहा है लेकिन यहां भी सरकार का रवैया उदासीन नजर आ रहा है.


इधर धरना प्रदर्शन के बाद एलएचवी व एएनएम संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा . ज्ञापन में पद नाम बलदने, वेतन विसंगतिया दूर करने, 1480 उप स्वास्थ्य केन्द्रों की वित्तीय स्वीक्रति जारी करने की मांग की है . वहीं मांगे नहीं माने जाने पर आन्दोलन की भी चेतावनी दी है .


ये भी पढ़ें- Sikar: श्रीमाधोपुर में सैनी समाज आरक्षण को लेकर आक्रोशित,एसडीएम कार्यालय में की नारेबाजी


यह भी पढ़ेंः झुंझुनूं दौरे पर DGP उमेश मिश्रा ने थपथपाई ASP मृदुल कछावा की पीठ,वज्र प्रहार अभियान पर दी शाबाशी


यह भी पढ़ेंः Rajasthan- डीजी( महानिशेक) सौरभ श्रीवास्तव हुए रिटायर, एडीजी दिनेश एमएन ने शेयर किया भावनात्मक पोस्ट