Dungarpur news : डूंगरपुर जिले की वागड़ क्षत्रिय महासभा की ओर से आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई . इस मौके पर शहर के प्रताप सर्किल पर पुष्पांजली कार्यक्रम आयोजित हुआ . जिसमे राजपूत समाज के लोगो ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया . इधर इस मौके पर राजपूत छात्रावास में आयोजित संगोष्ठी में वागड़ क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रकट किये .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजपूत समाज आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती मना रहा है . इसी के तहत डूंगरपुर शहर में वागड़ क्षत्रिय महासभा की ओर से भी आज महाराणा प्रताप की मनाई गई . इस मौके पर वागड़ क्षत्रिय महासभा की ओर से शहर के प्रताप सर्किल पर पुष्पांजली कार्यक्रम आयोजित हुआ . इस दौरान प्रताप सर्किल को फूलो से सजाया गया . वही समाज के लोगो ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए महाराणा प्रताप को नमन किया . 



ये भी पढ़ें- पशु-पक्षियों के लिए 10 हजार परिंडे व 1500 कुंड रखे जाएंगे, जयपुर मेयर ने की शुरूआत


वहीं इसके बाद राजपूत समाज के लोगो ने महाराणा प्रताप के साथी रहे राणा पूंजा भील की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया . इसके बाद शहर के राजपूत छात्रावास में संगोष्ठी का आयोजन हुआ . जहा पर वागड़ क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखते हुए महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला . वही महाराणा प्रताप के पद चिन्हों पर चलते हुए देश व समाज हित में कार्य करने की बात कही .


ये भी पढ़ें- Rajsamand : सरपंच अयन जोशी का पूर्व सरपंच पर पंचायत की जमीन बेचने का लगाया आरोप, पढ़ें