Trending Photos
Jaipur news: गर्मी का मौसम शुरू होते ही परिंदों और पशुओं की चिंता शुरू हो गई है. उनके दाना-पानी के इंतजाम के लिए नगर निगम ग्रेटर प्रशासन ने परिंडे और पशुओं के पीने के पानी के लिए कुंड रखवा कर अभियान की शुरुआत की हैं. विद्याधर नगर के सेक्टर तीन के वार्ड नंबर 21 में स्थित ग्रीन पार्क से मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने इस अभियान की शुरूआत की. मेयर सौम्या ने कहा की गर्मियों में जैसे-जैसे पारा चढ़ता है. पक्षियों के लिए दाना-पानी ढूंढ पाना भी उतना ही मुश्किल होता है. ऐसे में कई बेजुबान पक्षी दाना-पानी नहीं मिलने की वजह से अपनी जिंदगी भी नहीं बचा पाते.
साथ ही शहरीकरण बढ़ने से पक्षियों की जीवनचर्या और मुश्किल हो गई है. उनके लिए बेहतर जरुरी खाद्य सामग्री-पानी को ढूंढ पाने में कठिनाई से जीवन संकट में पड़ जाता है.कई बेजुबान पक्षी इस भीषण गर्मी में प्यास से छटपटाते हुए दम तोड़ देते हैं. इसके लिए उन पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए. ताकि वे पानी की तलाश में दम नहीं तोड़े. महापौर डॉ सौम्या ने बताया कि सभी वार्डों में पक्षियों के पानी पीने के लिए 10 हजार परिंडे और बेजुबान पशुओं के पानी पीने के लिए 1500 पानी के कुंड रखे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Tonk : जयपुर-कोटा हाइवे पर आंखों में मिर्च डाल लाखों की लूट, चारों फरार सलाखों के पीछे
उन्होने कहा की अपने घर आंगन में पक्षियों के लिए परिंडा बांधने की परंपरा को हम भूलते जा रहे हैं. जिसकी वजह से भीषण गर्मी के दिनों में पक्षियों को पानी की तलाश में यहां-वहां भटकना पड़ता है. गर्मी के दिनों समय पर पानी नहीं मिलने से पक्षी दम तोड़ देते हैं. यदि पक्षियों को आपके घर-आंगन में पानी मिलता है. तो निश्चित रूप से रोजाना यहां आएंगे और प्रकृति के खूबसूरत रंग आपको हर सुबह नजर आएंगे.
साथ ही पक्षियों की चहचहाहट से आपके दिन की खूबसूरत शुरूआत होगी. इसकी शुरूआत आप स्वयं भी कर सकते हैं, बस एक परिंडा लगा कर. इसके लिए आप और आपकी कॉलोनी के अन्य लोग मिलकर इसे रोजमर्रा के कार्य के साथ जोड़ लें. इसके लिए आप एक परिंडा लगाए, जिससे पक्षियों को छाया के साथ-साथ पानी भी मुहैया हो सकेगा. यदि हम इस पुण्य काम को करने में अपनी सहभागिता निभाएंगे तो यकीनन, हजारों प्यासे पक्षियों की जान बचा पाएंगे.
ये भी पढ़ें- सपने तो मुख्यमंत्री गहलोत ने जनता को दिखाएं, लेकिन खरे नहीं उतर पाए : सीपी जोशी
इसी के साथ मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने पार्क में फाउंटेन लगाने का कार्य के शुभारंभ के साथ वार्ड में करवाए गए 50 लाख के विकास कार्यों में से पार्क में करवाए गए कार्यों का भी लोकार्पण किया. इस अवसर पर उद्यान समिति की चेयरमैन राखी राठौड, पार्षद रमेश गुप्ता, महेश संघी, प्रियंका अग्रवाल उपस्थित रहे.