Dungarpur News: सांसद रोत ने ली दिशा की पहली बैठक, जनप्रतिनिधियो ने बैठक में उठाए जनहित से जुड़े मुद्दे
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद राजकुमार रोत विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की पहली बैठक सांसद राजकुमार रोत की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई. बैठक में विधायको व अन्य जनप्रतिनिधियो ने चिकित्सा, शिक्षा से जुड़े मुद्दे उठाये और अधिकारियों से जवाब मांगा. इस दौरान सांसद ने अधिकारियों को समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए.
जनप्रतिनिधियों ने बैठक में उठाए ये मुद्दे
बैठक में सांसद राजकुमार रोत ने विभागवार केंद्र व राज्य सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति का फीडबैक लिया. इधर बैठक में सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा ने सागवाड़ा में सरकारी अस्पतालों में अस्पताल समय पर डॉक्टर्स के नहीं रहने और उस समय पर अपने प्राइवेट मरीजों को देखने का मुद्दा उठाया, जिस पर सांसद राजकुमार रोत जिला कलेक्टर को मामले की जांच करवाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. इधर बैठक में आसपुर विधायक उमेश मीणा ने होस्टल में मेन्यू के आधार पर भोजन नहीं देने और चौकीदार नहीं होने की समस्या से अवगत करवाया. जिस पर सांसद राजकुमार रोत ने जिला कलेक्टर को अधिकारियों से होस्टल की विजिट करवाने और हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए.
सांसद ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बैठक में कुपोषण का मुद्दा भी उठा, जिस पर सांसद ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से समय-समय पर आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने, पोषाहार चेक करने और कुपोषित बच्चो की मोनिटरिंग के निर्देश दिए. इसके साथ ही सांसद ने अधिकारियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाकर योजनाओं को धरातल पर लागू करने के निर्देश भी दिए. डूंगरपुर जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद राजकुमार रोत, सागवाडा विधायक शंकर डेचा, आसपुर विधायक उमेश मीणा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, सभी प्रधान मौजूद रहे .
ये भी पढ़ें- राजस्थान के मौसम ने बदली करवट, धूलभरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!