6 दिन पहले युवा संबल योजना में ड्यूटी करने गई 22 वर्षीय युवती का सुराग नहीं, केस दर्ज
Dungarpur News:डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में युवती आंगनबाड़ी केंद्र पर ड्यूटी करने गई थी, जिसका 6 दिन बाद भी सुराग ना लगने पर परिजनों में मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसके बाद से पुलिस जांच में जुटी है.
Dungarpur, Sagwara: डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना क्षेत्र में एक युवती के गायब होने का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में युवती आंगनबाड़ी केंद्र पर 4 घंटे ड्यूटी पर गई थी, लेकिन 6 दिन बाद भी अब तक वापस घर नही लौटी. इसके बाद अब पिता ने ओबरी थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- 'सॉरी पापा, मेरे लिए सब खत्म', लिख कर राजस्थान में पेपर लीक के बाद युवक ने खाया जहर
डूंगरपुर जिले के ओबरी थाने के थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राव ने बताया की गामडा ब्रह्मणिया निवासी 50 वर्षीय शंभूसिंह पुत्र हड़मत सिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं. रिपोर्ट में शम्भूसिंह ने बताया है कि उसकी 22 वर्षीय बेटी कृष्णा राजपूत मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में बेरोजगारी भत्ता मिलता हैं. इसके लिए वह प्रतिदिन सइयो का तालाब आंगनवाड़ी केंद्र पर 4 घंटे ड्यूटी पर जाती थी.
24 दिसंबर को सुबह के समय ड्यूटी करने आंगनबाड़ी केंद्र के लिए गई थी. लेकिन इसके बाद से वह वापस घर नही लौटी. इसके बाद परिजनों ने काफी उसकी तलाश की. परिजनों ने युवती की उसके रिश्तेदारों, मिलने वालो के यहां तलाश की गई लेकिन कही कोई सुराग नही लगा.
इधर कही से भी युवती का पता नहीं चलने पर आखिरकर पीड़ित पिता खोजबीन करते हुए ओबरी थाने पहुंचा. ओबरी थाने में पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इधर पीड़ित पिता की रिपोर्ट पर ओबरी थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने भी उसकी खोजबीन शुरू कर दी है. इधर 6 दिनो बाद भी अब तक युवती का पता नही लगने पर परिजनों का बुरा हाल है.
Reporter- Akhilesh Sharma