Dungarpur News: सड़कों की खुदाई के बाद अब घटिया निर्माण का आरोप, लोग बोले - रोड बनने के बाद ही डामर खुल रहा
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर शहर के न्यू कॉलोनी वार्ड में आरयूआईडीपी की ओर से चल रहे सीवरेज के कार्य में घटिया डामर का प्रयोग करने का आरोप लगाते आक्रोश जताया है. लोगों ने गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य करवाने की मांग की है.
Rajasthan News: डूंगरपुर शहर में आरयूआईडीपी की ओर से चल रहे सीवरेज के कार्य में न्यू कॉलोनी के लोगों ने घटिया डामर सड़क बनाने पर आक्रोश जताया है. लोगों ने कहा कि पहले पाइप लाइन के लिए जैसे तैसे शहर की सड़कें खोद दी गई. इससे साल भर तक परेशान रहे. अब सड़कों पर डामर काम को भी घटिया किया जा रहा है. सड़क बनने के साथ ही खुल रही है. लोगों ने सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्तायुक्त करवाने की मांग रखी है.
डूंगरपुर नगर परिषद के न्यू कॉलोनी वार्ड में आज गुरुवार को आरयूआईडीपी की ओर से डामर सड़क बनाने का काम चल रहा है. इसे लेकर कॉलोनी के लोगों ने आक्रोश जताया. कॉलोनी के लोगो ने कहा कि पहले पाइप लाइन, सीवरेज और फिर गैस लाइन के लिए सड़कें खोद दी गई. शहर की सड़कें को जैसे तैसे खोदते रहे. इससे साल भर तक धूल मिट्टी उड़ती रही. इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी, लेकिन अब सड़कों को फिर से बनाने का काम चल रहा है. इसमें भी घटिया काम हो रहा है.
कॉलोनी के अनिल पटेल समेत कई लोगों ने कहा कि डामर सड़क पूरी तरह से घटिया बन रही है. सड़क पर न तो गिट्टी बिछाई है. अनिल पटेल ने बताया कि डामर सड़क की लेयर करते समय इसका टेंपरेचर 130 डिग्री होना चाहिए. लेकिन ये डामर का टेंपरेचर 50 डिग्री भी नहीं है. सड़क पर बड़ा रोलर चलाने की जरूरत है, लेकिन मिनी रोलर से काम चला रहे है. प्रॉपर तरीके से डामर नहीं करने से डामर अभी से फूल रहा है, जिस वजह से कई जगह डामर अभी से खुलने लगा है. आरयूआईडीपी के कोई अधिकारी भी मौजूद नहीं है, जिस वजह से ठेकेदार घटिया और मनमर्जी से ऊबड़ खाबड़ काम कर रहा है. ये सड़क महीने भर भी नहीं टिकेगी और फिर से टूट जाएगी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- SI भर्ती को लेकर पायलट ने कसा तंज, बोले- सरकार पूरी तरह कन्फ्यूज, ब्यूरोक्रेसी हावी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!