Dungarpur News: घर से पानी की मोटर व केबल चोरी का खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार
Dungarpur News:डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना पुलिस ने सुने घर से पानी की मोटर, वायर चोरी की वारदात का आज खुलासा कर दिया है.इसमें बताया था की उसके नागरिया फला में नया घर बनाया है. वहा पर कभी कभार आता जाता रहता है.
Dungarpur News:डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना पुलिस ने सुने घर से पानी की मोटर, वायर चोरी की वारदात का आज खुलासा कर दिया है.पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.वही मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया है.
वारदाते खुलने की संभावना
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की मोटर भी बरामद कर ली है.वहीं आरोपियों से पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की संभावना है.
रिपोर्ट दर्ज
डूंगरपुर जिले की ओबरी थानाधिकारी मीना ने बताया की पाडलिया निवासी नाथूलाल पुत्र मोगजी रोत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.इसमें बताया था की उसके नागरिया फला में नया घर बनाया है. वहा पर कभी कभार आता जाता रहता है.
मामला दर्ज कर जांच शुरू
घर के एक कमरे में 5 एचपी की मोटर के साथ ही वायर और अन्य चीजे भी रखी हुई है.10 फरवरी को घर जाकर देखा तो ताला टूटा हुआ था. घर में रखी पानी की मोटर कीमत करीब 26250 रुपए, केबल करीब 9600 रुपए ओर एनआरवी कीमत करीब 4000 रुपए की चोरी कर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.इस दौरान पुलिस को आरोपियों के बारे में पता लगा.
हांडलियां को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी के आरोप में एक नाबालिग को डिटेन कर लिया. वही आरोपी दीपक उर्फ दीपू पुत्र भगुलाल कटारा मीणा निवासी पाड़ला हांडलियां को गिरफ्तार किया.आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटर और एनआरवी बरामद कर ली है.फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमे और भी खुलासे हो सकते है.
यह भी पढ़ें:इंजीनियर्स की उड़ी नींद!PHED में मेजरमेंट बुक को लेकर सरकार ने जारी किया परिपत्र