Dungarpur: उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा के निर्देश पर उदयपुर संभाग में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में डूंगरपुर पुलिस ने भी आरोपियों को पकड़ने सर्च अभियान चलाया है. क्राइम फ्री डूंगरपुर के तहत एसपी कुंदन कवरिया से लेकर 16 थानों की पुलिस की टीम फरार आरोपियों को पकड़ने और आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए दबिश दे रही है. इससे जिले के अपराधियों में डर का माहौल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के एसपी कुंदन कवरिया ने बताया की पुलिस मुख्यालय की ओर से अपराध मुक्त राजस्थान बनाने के लिए विभिन्न मामलो में फरार और वांछित अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. इसे लेकर उदयपुर रेंज आईजी की ओर से एक साथ सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियो, अवैध गतिविधियों के खिलाफ सर्च अभियान के निर्देश मिले थे. जिस पर डूंगरपुर एएसपी, डीएसपी से लेकर सभी 16 थानों की पुलिस को सर्च अभियान के निर्देश दिए है. हार्डकोर क्रिमिनल, शराब तस्करी, अवैध हथियारों की तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी से लेकर विभिन्न मामलो में फरार आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए है. 


इसके लिए सभी थाना पुलिस की ओर से आरोपियों की लिस्टिंग करते हुए धरपकड़ शुरू कर दी है. सुबह होते ही पुलिस की अलग- अलग टीमें धरपकड़ के लिए निकल पड़ी. आरोपियों के घर, ठिकानों पर दबिश दी. एक साथ हुई कार्रवाई से अपराधियों में भी हड़कंप मच गया. आरोपी पुलिस से बचने के लिए छुपते रहे. लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने हर जगह ढूंढती रही. एसपी कुंदन कवरिया ने बताया की शाम तक कई आरोपी पुलिस के हाथ लगेंगे. जिनकी रिपोर्ट बनाकर खुलासा किया जाएगा.