Dungarpur News:सुखा मुक्त अभियान से तलाबों को किया जाएगा पुनर्जीवित,भारतीय जैन संघटन की आनोखी पहल
Dungarpur News:राजस्थान के डूंगरपुर जिले के भारतीय जैन संघटना की ओर से जिले के तालाबों और जलाशयों को पुनर्जीवित करने के लिए एक पहल की गई है. इस पहल के तहत आज जिले के पाटडी गांव के एडवार्ड समंद तालाब से सुखामुक्त अभियान का आगाज किया गया.
Dungarpur News:राजस्थान के डूंगरपुर जिले के भारतीय जैन संघटना की ओर से जिले के तालाबों और जलाशयों को पुनर्जीवित करने के लिए एक पहल की गई है. इस पहल के तहत आज जिले के पाटडी गांव के एडवार्ड समंद तालाब से सुखामुक्त अभियान का आगाज किया गया.
डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने अभियान का शुभारम्भ किया.अभियान के तहत शहर के प्रमुख पेयजल स्रोत एडवर्ड समंद तालाब की डिसिल्टिंग का काम करते हुए उसकी भराव क्षमता को बढाया जाएगा.
पानी के संकट को देखते हुए डूंगरपुर जिले में भारतीय जैन संघटना ने जिले के तालाबों व जलाशयों को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया गया है. इसी के तहत डूंगरपुर पंचायत समिति के पाटडी गांव के एडवर्ड समंद तालाब से भारतीय जैन संघटना की ओर से सुखामुक्त अभियान का आगाज किया गया.
डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार फत्तावत, जिला परिषद के सीईओ मुकेश चौधरी,अध्यक्ष नीरव जैन ने तालाब की खुदाई के कार्य का शुभारम्भ किया.इस मौके पर आयोजित समारोह को अतिथियों ने संबोधित किया.
अपने संबोधन में डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने जैन समाज के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा की आज के जीवन में जल का बड़ा महत्व है. ऐसे में जल के संरक्षण व बचाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जैन संघटना के इस अभियान से जहा तालाबो की खुदाई होने से वर्षा का जल अधिक संचित होगा वही तालाब में पानी की उपलब्धता होने से जल स्तर बढ़ने के साथ मवेशियो को भी पानी की दिक्कत नहीं आएगी.
अतिथियो ने कार्यक्रम में आये लोगो को जल संरक्षण व बचत करने का भी आव्हान किया.अभियान के तहत भारतीय जैन संघटना की ओर से तालाब की खुदाई व डिसिल्टिंग कार्य के लिए 2 जेसीबी और 7 ट्रेक्टर-ट्रोली लगाईं गई है.
ये मशीने एक माह तक इस तालाब की खुदाई व डिसिल्टिंग का कार्य करेंगी ताकि आने वाले समय में तालाब की भराव क्षमता अधिक हो. वही आने वाली गर्मियों में पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
यह भी पढ़ें:पुलिस से मुठभेड़ के बीच इनामी डकैत राजवीर उर्फ रज्जो को लगी गोली,राजस्थान और यूपी...