Dungarpur: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानांतर्गत डूंगरपुर शहर के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद बालक के होश में नही आने और अस्पताल में उसकी मौत पर बवाल के मामले में रविवार को तीसरे दिन शव का पोस्टमार्टम हो पाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले में 4.51 लाख मौताणा तय हुआ था. लेकिन मौताणे की राशि बढ़ाने की मांग कर चलते कल पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था. इधर पुलिस की समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- भगवान एकलिंग नाथ के दर्शन कर सतीश पूनिया बोले- अब बदलाव के मूड में प्रदेश की जनता


डूंगरपुर जिले के कोतवाली सीआई सुरेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया की माथुगामड़ा पाल निवासी  सोहन कटारा के 10 वर्षीय बेटे अरविंद कटारा के हाथ ओर कंधे की चमड़ी आपस में चिपकी हुई होने से डूंगरपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में गुरुवार को ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन के बाद से अरविंद को होश नही आया था. जिसके बाद डॉक्टर ने उसे उदयपुर के लिए रैफर कर दिया था. अस्पताल स्टाफ के साथ ही परिजन अरविंद को लेकर उदयपुर अस्पताल पहुंचे थे. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद अरविंद को मृत घोषित कर दिया था. 


यह भी पढे़ं- Jaipur: नए साल पर मोतीडूंगरी के गणेश मंदिर में दर्शन के लिए लगी भक्तों की कतारें


इस पर परिजन शव को लेकर वापस डूंगरपुर आए थे और शव को उसी निजी अस्पताल में लाकर रखकर परिजनों ने हंगामा कर दिया था. परिजनों ने ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार डॉक्टर से मोताणा मांगकर रहे थे. शुक्रवार की आधी रात तक मोताणे को लेकर हंगामा चलता रहा. 4 लाख 51 हजार रुपए मोताणे पर बातचीत के बाद शव को अस्पताल से उठाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया था. लेकिन परिजन शनिवार को फिर से मोताणे की रकम बढ़ाने की मांग को लेकर अड़ गए. जिसके चलते कल पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. वहीं आज फिर से पुलिस ने परिजनों से समझाइश की इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. इसके बाद पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया.  वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


Reporter- Akhilesh Sharma


यह भी पढे़ं- स्टेट हाईवे-70 पर बबूल के पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, पति-पत्नी की मौत, 3 घायल