मावजी महाराज के 296 जन्मोत्सव पर डूंगरपुर में निकली शोभायात्रा,जयकारे गूंजा शहर
Dungarpur news: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में माघ शुक्ल एकादशी पर साद समाज की ओर से संत मावजी महाराज का 296 वां जन्मोत्सव मनाया गया.इस मौके पर शहर में धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई.
Dungarpur news: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में माघ शुक्ल एकादशी पर साद समाज की ओर से संत मावजी महाराज का 296 वां जन्मोत्सव मनाया गया.इस मौके पर शहर में धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई.
पादुका का पूजन अर्चन
इस दौरान संत मावजी महाराज के जयकारे गूंज उठे.समाज ने धार्मिक रीति-रिवाज से गैप सागर की पाल पर संत मावजी महाराज की चरण पादुका का पूजन अर्चन किया.
शोभायात्रा
माघ शुक्ल एकादशी पर संत मावजी महाराज के 296 वे जन्मोत्सव पर साद समाज की ओर से शोभायात्रा सादवाड़ा में स्थित मंदिर से शुरू हुई.शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी.इस दौरान संत मावजी महाराज के जयकारे गूंज उठे.
समाजजन धर्मध्वजा लेकर बैठे
शोभायात्रा में अश्वारूढ़ भगवान निष्कलंक की प्रतिमा रखी हुई थी तो वही घोड़े पर समाजजन धर्मध्वजा लेकर बैठे थे.बैंड पर धार्मिक गीतों पर श्रद्धालु नाच रहे थे और संत मावजी महाराज के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गेपसागर की पाल पर पहुंची.
मंदिर पर ध्वज बदला गया
गेपसागर की पाल पर संत मावजी महाराज की चरण पादुकाओं की समाज की ओर से पूजा अर्चना की गई.मंदिर पर ध्वज बदला गया तो समाजजन कि ओर से महाआरती उतारी गई.
डूंगरपुर की और खबरें पढ़ें....
भगवान कृष्णावतारी संत मावजी महाराज की स्मृति में धार्मिक परम्परानुसार वागड अंचल के डूंगरपुर जिले के विश्व विख्यात बेणेश्वर धाम पर आदिवासियों के महाकुंभ राष्ट्रीय जनजाति बेणेश्वर मेले का आगाज धाम के प्रमुख राधाकृष्ण मंदिर पर परम्परानुसार सप्तरंगी ध्वजारोहण की रस्म के साथ हुआ.
धाम के महंत अच्युतानंद महाराज ने माव भक्तो के साथ आम्र मोर, पल्लव के साथ विशेष पुजा-अर्चना कर सप्तरंगा ध्वज का पुजन किया. जिसके बाद सप्तरंगी ध्वज को बेणेश्वर के राधाकृष्ण मंदिर पर फहराकर मेला का शुभारंभ किया.
इस मौके पर आसपुर विधायक उमेश मीणा भी मौजूद रहे. इधर मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बेणेश्वर धाम पहुंचे इस दौरान श्रद्धालुओ ने सोम माही जाखम के पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाईं और देवालयों में भगवान के दर्शन किये.
इधर एकादशी से शुरू हुआ ये मेला पंचमी तक भरेगा, जिसमें मुख्य मेला 24 फरवरी माघी पूर्णिमा को भरेगा. दस दिनो तक चलने वाले इस राष्ट्रीय जनजाति मेले में राजस्थान , गुजरात, मध्यप्रदेश सहित देश और दुनिया भर से लाखो श्रद्धालु मेलार्थी हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें:Pratapgarh: स्कूल जा रही छात्रा को युवक ने बनाया हवस का शिकार,पुलिस ने किया गिरफ्तार