Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पगारा गांव के पास दो बाइक की टक्कर हो गई.हादसे में एक बाइक सवार भतीजे की मौत हो गई. जबकि उसका चाचा गंभीर घायल हो गया.वहीं, अन्य बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया.पुलिस ने घायल चाचा का उपचार करवाया. वहीं, मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया.


भतीजा रोहित गंभीर घायल हो गया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले की दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार गमेला निवासी सूरजमल परमार ने रिपोर्ट दी है.रिपोर्ट में बताया की वह और उसका भतीजा रोहित परमार बड़े भाई के घर से पगारा अपनी दूकान के लिए निकले थे.इस दौरान पगारा बस स्टैंड के पास रोंग साइड आकर एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.हादसे में सूरजमल और उसका भतीजा रोहित गंभीर घायल हो गया.


घायलों को डूंगरपुर अस्पताल लाया गया


घायलों को डूंगरपुर अस्पताल लाया गया जहा जांच के बाद डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया.सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया.इधर सुचना पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे जहा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया.वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


डूंगरपुर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान जारी


रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया की लोकसभा चुनावों को लेकर अवैध शराब तस्करी और कारोबार के खिलाफ अभियान अभियान चलाया जा रहा है.


इसी के तहत रामसागडा थानाधिकारी गोपालनाथ, हेड कांस्टेबल हितेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिलीप सिंह, एफएसटी टीम के प्रभारी विशाल जोशी, एसआई अमृतलाल, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल कंकू, मयूरराज सिंह,नारायणलाल की टीम ने वेड के पास एक गुजरात नंबर की इको कार को रोका.  इस दौरान पुलिस और एफएसटी टीम ने कार की तलाशी ली. जिसमे विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब भरी हुई थी.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha chunav 2024: राजस्थान में कम मतदान होने से कांग्रेस इन तीन सीटों पर खोल पाएगी खाता? जानिए क्या हैं मायने