Dungarpur News: मलबा हटाते समय निकली बजरंगबली की प्रतिमा, लोगों ने जलाभिषेक कर शुरू की पूजा-अर्चना
Dungarpur News: डूंगरपुर शहर में सलाटवाड़ा मोहल्ले में पुराने विजय स्कूल के जर्जररहाल भवन का मलबा हटाते समय भगवान बजरंग बली की प्रतिमा निकल आई. एक पत्थर पर गदा के साथ बजरंगबली की प्रतिमा देखकर लोगों ने जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना शुरू कर दी है.
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर शहर में सलाटवाड़ा मोहल्ले में पुराने विजय स्कूल के जर्जररहाल भवन का मलबा हटाते समय भगवान बजरंग बली की प्रतिमा निकल आई. एक पत्थर पर गदा के साथ बजरंगबली की प्रतिमा देखकर लोगों ने जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Kotputli News: विधायक जसवंत यादव ने कार्यालय पर की जनसुनवाई, अधिकारियों को मौके...
शहर के सलाटवाड़ा वार्ड के पार्षद ब्रजेश कुमार सोमपुरा ने बताया कि मोहल्ले में स्थित पुराना विजय स्कूल का भवन पूरी तरह से जर्जरहाल हो गया है. स्कूल भवन को इन दिनों गिराने का काम चल रहा है. इसके लिए ट्रैक्टर के साथ ही मजदूर काम पर लगे हुए हैं.
मलबे को हटाकर दूर डाला जा रहा है. इस दौरान ही आज शनिवार शाम के समय मलबे के नीचे एक बड़े पत्थर पर आकृति उभरी हुई दिखाई दी. मजदूरों ने इसकी जानकारी ठेकेदार मुकेश रोत को दी. सूचना पर पार्षद ब्रजेश कुमार सोमपुरा समेत वार्ड के लोग, हिंदू संगठनों के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंच गए.
पत्थर पर उभरी आकृति की सफाई करने पर गदाधारी भगवान हनुमानजी की मूर्ति दिखी. लोगों ने हाथों-हाथ ही पत्थर को वहीं खड़ा कर दिया. जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना शुरू कर दी. लोगों ने कहा कि इस जगह पर कभी भगवान का मंदिर या स्थान रहा होगा. जिस वजह से मूर्ति निकली है.
पढ़ें डूंगरपुर की एक और बड़ी खबर-
डूंगरपुर जिले में चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर अंकित सिंह के निर्देशन में आज जिला परिषद, पंचायत समितियों व ग्राम पंचायत कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान जिला परिषद सीईओ व एसीईओ ने भी हाथो में झाड़ू पकड़ी और जिला परिषद कार्यालय में साफ- सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया.
डूंगरपुर जिला परिषद के सीईओ हनुमान सिंह राठोड ने बताया कि 2 अक्टूबर तक सेवा ही स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत आज जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ एवं पंचायत प्रकोष्ठ के साथ जिले के ब्लाकों एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों में अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा कार्यालय के अंदर और बाहर साफ-सफाई करते हुए परिसर को स्वच्छ रखने की शपथ ग्रहण की.
इस अवसर पर सीईओ हनुमान सिंह राठोड़ और एसीईओ अनिल पहाड़िया ने भी कार्मिकों के साथ जिला परिषद कार्यालय में श्रमदान करते हुए परिसर की सफाई की. वहीं सभी को स्वच्छता का संदेश दिया.