Dungarpur, Aspur news: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाने के थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की उदयपुर जिले के टोकर पंचायत के सरपंच कांतिलाल अहारी ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि वह अपने साथी टोकर निवासी 60 वर्षीय धनजी भाई के साथ बाइक पर डूंगरपुर जिले के हड़मतिया में लगे मेले में घुमने और हड़मतिया हनुमान मंदिर में दर्शन करने आए थे. दर्शन करने और मेला घुमने के बाद दोनों बाइक पर बैठकर अपने गांव के लिए रवाना हुए. इस दौरान बटिकडा गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक के पीछे बैठे 60 वर्षीय धनजी भाई की मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जबकि सरपंच कांतिलाल को मामूली चोट आई. वहीं, हादसे के बाद अन्य बाइक सवार मौके से फरार हो गया. एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, घायल सरपंच का उपचार करवाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी.


सूचना पर मृतक के परिजन डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .


Reporter- Akhilesh Sharma


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, आज भी कई जिलों में बारिश की चेतावनी