Chaurasi, Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के भंडारी सीनियर स्कूल के शिक्षकों को हटाने के विरोध में विद्यार्थियों के साथ ही गांव के लोग सड़क पर उतर गए. विद्यार्थियो ने स्कूल के पास स्टेट हाइवे पर जाम लगाकर सड़क पर ही बैठ गए. इससे दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लग गई. बच्चे स्कूल में अधिशेष 8 शिक्षकों को हटाने के विरोध कर रहे हैं. वहीं, खाली पदों को भरने की मांग कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भंडारी के विद्यार्थी ओर गांव के लोग आज गुरुवार को गांव के मुख्य सड़क पर आकर बैठ गए. लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी के साथ विरोध जताया. इससे रोड के दोनों तरफ गाड़ियों की लाइने लग गई और आने जाने वाले वाहनधारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, बढ़ सकती हैं स्कूलों की छुट्टियां!


स्कूल में नामांकन 362 है. कुल पद स्वीकृत 16 है, जिसमें से अधिशेष 8 को हटाया गया है, जिसमें लेवल 1 के 5 , लेवल 2 के 3 शिक्षक हैं. अंग्रेजी, हिंदी ओर संस्कृत के शिक्षक शामिल हैं.  


स्कूल में 12वी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा सूरज डामोर, प्रियंका डामोर, पिंकी डामोर और रोशनी डामोर ने बताया कि 2 साल पहले स्कूल क्रमोन्नत हुआ है लेकिन इसके बाद से आज तक टीचर नहीं है, जो शिक्षक में पढ़ा रहे थे, उनको भी हटा दिया है. जबकि 2 महीने बाद ही बोर्ड की परीक्षाएं हैं. ऐसे में उनका कोर्स ओर पढ़ाई कैसे पूरी होगी. वहीं, हाइवे जाम होने की सूचना पर धंबोला पुलिस मौके पर पहुंची. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कड़ाके की ठंड में बिगड़े का मौसम, इन जिलों में बारिश के साथ पड़ेंगे ओले


स्कूल के विद्यार्थी ओर गांव के लोगों ने हटाए गए शिक्षकों को वापस लगाने के साथ ही खाली पदों को भरने की मांग कर रहे हैं. इधर सीबीईओ लक्ष्मण कुमार डामोर भी मौके पर पहुंचे और बच्चो से समझाइश की, जिसके बाद विद्यार्थियो ने जाम खोला. वहीं, इसके बाद सीबीईओ लक्ष्मण ने स्कूल में अभिभावकों से भी चर्चा की. वहीं, जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.