Dungarpur: डूंगरपुर जिले की रसद विभाग की टीम ने शुक्रवार को डूंगरपुर शहर में घरेलू गैस सिलेंडर्स का कमर्शियल उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. रसद विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग 13 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा और इस दौरान कुल 48 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किये हैं. वहीं जांच रिर्पोट जिला कलेक्टर को सौपी है. मामले में जिला कलेक्टर की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - राजस्थान के इस जिले में भू-माफिया ने हथिया ली नरसिंह भगवान की जमीन,थाने पहुंचे लोग


डूंगरपुर शहर में विभिन्न होटल्स और ढाबों पर घरेलू सिलेंडर का उपयोग होने की शिकायतों के बाद आज रसद विभाग सक्रिय हुआ है. डूंगरपुर जिला रसद अधिकारी विपिन जैन, निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह और बजरंग ने डूंगरपुर शहर में अलग-अलग जगहों पर 13 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा. इस दौरान इन प्रतिष्ठानों पर रसोई में घरेलू सिलेंडर का कॉमर्शियल उपयोग किया जा रहा था. जिसके चलते रसद विभाग की टीम ने इन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की. और 13 प्रतिष्ठानो से कुल 48 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए.


यह भी पढ़ें - कुक-हेल्परों की चेतावनी- मांग ना मानीं तो राजस्थान की पोषाहार व्यवस्था कर देंगे ठप


डूंगरपुर जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया की कार्रवाई के तहत हरियाली रेस्टोरेंट से 3, मां मेलडी कृपा सेंटर, महालक्ष्मी कचोरी सेंटर, कष्ट भंजन, कुंदन फास्ट फ़ूड, हस्तिपुर और कैलाश होटल से एक-एक घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं. वहीं इसके साथ ही बालाजी भोजनालय से 5, होटल हिल सिटी से 8, रजवाडी चाय सेंटर से 3, सागर होटल से 4, फ़ूड प्लाजा से 7, राजहंस होटल से 6, श्रीनाथ कचोरी सेंटर, भेरुनाथ कचोरी सेंटर और देवनारायण से 2-2 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं. डूंगरपुर जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया की कार्रवाई की जांच रिपोर्ट डूंगरपुर जिला कलेक्टर को सौपी जाएगी. कलेक्टर के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ की जायेगी.


Reporetr- Akhilesh Sharma