कुक-हेल्परों की चेतावनी- मांग ना मानीं तो राजस्थान की पोषाहार व्यवस्था कर देंगे ठप
Advertisement

कुक-हेल्परों की चेतावनी- मांग ना मानीं तो राजस्थान की पोषाहार व्यवस्था कर देंगे ठप

Jhunjhunu News: जिले के सरकारी स्कूलों में पोषाहार पकाने वाले कुक और हेल्परों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई है. संघर्ष समिति ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो प्रदेश के स्कूलों में पोषाहार व्यवस्था ठप कर दी जाएगी. 

कुक-हेल्परों की चेतावनी- मांग ना मानीं तो राजस्थान की पोषाहार व्यवस्था कर देंगे ठप

Jhunjhunu:जिले के सरकारी स्कूलों में पोषाहार पकाने वाले कुक और हेल्परों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई है. कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में न्यूनतम मजदूरी देने, दुर्घटना बीमा कराने, मेडिकल की सुविधा देने और समय पर मानदेय देने की मांग की है. साथ ही कहा है कि मुख्यमंत्री दूसरे संविदा कर्मचारियों पर रहम दिखा रहे हैं, लेकिन उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

कई कुक-हेल्परों को स्कूलों में काम करते हुए 20 साल से भी अधिक समय हो गया. उन्हें नियमित किया जाना चाहिए. संघर्ष समिति के हरीकिशन चौधरी ने कहा है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो 26 दिसंबर से जयपुर के शहीद स्मारक में पड़ाव डालकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही पूरे प्रदेश के स्कूलों में पोषाहार व्यवस्था ठप कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सालों से काम करने के बावजूद उन्हें मानदेय समय पर नहीं दिया जा रहा है. आज भी उन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है.

Reporter- Sandeep Kedia

यह भी पढ़ें - मायके वालों के पहुंचने से पहले ससुराल वालों ने कर दिया बहू का अंतिम संस्कार, फिर बहाए घड़ियाली आंसू

बेडरूम में ऐसे-ऐसे पोज दे रही थी कियारा आडवाणी, लोग बोले- बेड पर ये कपड़े कौन पहनता

Trending news