Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में बदमाशों का आतंक, बाइक सवार युवक को घेरकर किया जानलेवा हमला
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया. बदमाशों ने युवक को घेरकर मारपीट की और उसके हाथ और पैर तोड़ दिए. घटना के बाद घायल युवक को उदयपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है.
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में बांसवाड़ा उदयपुर मुख्य मार्ग पर आसपुर कस्बे के पास बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशो ने एक बाइक सवार युवक को घेर कर मारपीट कर हाथ और पैर तोड़ दिए. घायल युवक को उदयपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले के अनुसार झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव निवासी सगरमल पुत्र सोहन लाल जैन शाम को आसपुर से किराना दुकान का सामान लेकर वापस जेताना जा रहा था . इस दौरान बजाज शोरूम के सामने अचानक एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशो ने सागरमल को घेर लिया और लठ से मारपीट चालू कर दी.
जिससे सागरमल के हाथ और पैर फेक्चर हो गया . तत्काल 108 की सहायता से सीएचसी ले जाया गया .जहा प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया. सागर मल जैन ने बताया की पुराने जमीन मामले को लेकर मारपीट करना बताया है .उसने बताया की उसके दूसरे भाईयो ने जमीन दिग्विजय सिंह नामक व्यक्ति को बेच दी और मेरे हिस्से की जमीन नहीं बेचने को लेकर मारपीट करना बताया है . पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!